Friday, October 10, 2025
Homeविश्वइराक और कतर पर ईरान के हमले के बाद दोहा ने कहा-...

इराक और कतर पर ईरान के हमले के बाद दोहा ने कहा- जवाब देने का अधिकार सुरक्षित

दोहा: ईरान ने सोमवार को इराक और कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर छह मिसाइलें दागी जिससे इजराइल के साथ जारी उसके संघर्ष का दायरा और बढ़ गया है। ये हमले अमेरिका द्वारा रविवार तड़के तेहरान पर किए गए हमलों की जवाबी कार्रवाई के रूप में सामने आए हैं। इसी बीच, कतर ने घोषणा की कि ईरानी हमले के बाद वह भी सीधा प्रत्युत्तर देने का अधिकार सुरक्षित रखता है। 

कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने सोमवार को कहा, “हम इसे कतर की संप्रभुता, उसके हवाई क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन मानते हैं। हम पुष्टि करते हैं कि कतर अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप इस आक्रामकता की प्रकृति और पैमाने के बराबर सीधे जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।”

उन्होंने कहा कि कतर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा अल-उदीद एयर बेस को निशाना बनाकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता है।

अंसारी ने कहा, ‘हम आश्वस्त करते हैं कि कतर की एयर डिफेंस ने सफलतापूर्वक हमले को विफल कर दिया और ईरानी मिसाइलों को रोक दिया। हम इस बात पर भी जोर देते हैं कि इस तरह की आक्रामक सैन्य कार्रवाइयों के जारी रहने से क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता कमजोर होगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।’

‘बातचीत की मेज पर गंभीरता से लौटने का समय’

अंसारी ने कहा कि कतर सभी सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोकने और बातचीत तथा संवाद के लिए गंभीरता से मेज पर लौटने की मांग करता है। अंसारी ने इस बात पर जोर दिया कि कतर उन पहले देशों में से एक है, जिसने क्षेत्र में इजराइल की बढ़ती आक्रामकता के खतरों के प्रति चेतावनी दी थी।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान संकटों पर काबू पाने तथा क्षेत्र की सुरक्षा और वहां के लोगों की शांति सुनिश्चित करने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सुरक्षा और एहतियाती उपायों के तहत अमेरिकी बेस को पहले ही खाली करा लिया गया था।

इससे पहले, इराक और कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान ने छह मिसाइलें दागी थीं। इन सब के बीच, कतर के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ईरान के हमले के बाद एहतियाती उपायों के तौर पर हवाई यातायात को ‘अस्थायी’ रूप से निलंबित करने की घोषणा की।

‘ईरान के हमले में कोई हताहत नहीं’

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “अपने नागरिकों, निवासियों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कतर की उत्सुकता के हिस्से के रूप में संबंधित अधिकारियों ने क्षेत्र में हाल की घटनाओं के आधार पर एहतियाती उपायों के एक सेट के रूप में देश के हवाई क्षेत्र में हवाई नेविगेशन के अस्थायी निलंबन की घोषणा की है।”

अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों में किसी नागरिक या सैन्यकर्मी की मौत या घायल होने की बात सामने नहीं आई है। कतर के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा, “ईश्वर, सशस्त्र बलों की सतर्कता और एहतियाती उपायों का शुक्रिया, इस घटना में किसी की मौत या घायल होने की कोई घटना नहीं हुई।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा