Friday, October 10, 2025
Homeभारतभारत ने अपने नागरिकों से तेहरान खाली करने को कहा, नई एडवायजरी...

भारत ने अपने नागरिकों से तेहरान खाली करने को कहा, नई एडवायजरी और हेल्पलाइन नंबर जारी

नई दिल्ली: ईरान और इजराइल के बीच सघर्ष के चरम पर पहुंचने की खबरों के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवायजरी जारी की है। भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को निकलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही भारत ने ईरान की राजधानी तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों को जल्द से जल्द शहर खाली करने को कहा है। 

भारत सरकार ने अपनी नई एडवायजरी में तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपना इलाका खाली कर दें और दूतावास से संपर्क करें। लोगों को शहर से बाहर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह भी दी गई है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के लोगों से शहर खाली करने की चेतावनी जारी की थी।

बहरहाल, तेहरान में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जो इस प्रकार हैं- +989010144557; +989128109115; +989128109109. दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी भारतीय नागरिक और पीआईओ जो अपने संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, उन्हें शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी जाती है।’

आर्मेनिया बॉर्डर से निकाले गए 100 भारतीय

भारत ने अपने नागरिकों को ईरान से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सामने आई जानकारी के अनुसार भारत अपने नागरिकों को आर्मिनिया के बॉर्डर से निकालने का प्रयास कर रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान से 100 भारतीयों का पहला बैच निकाल लिया गया है। ये सभी आर्मेनिया बॉर्डर के पास पहुंच गए हैं।

इससे पहले सोमवार को केंद्र ने कहा कि तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ताजा स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। केंद्र सरकार ने बताया था ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है। साथ ही कुछ मामलों में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा भी जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार सुरक्षा स्थिति पर नजर रख रहा है और ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क कर रहा है।’ बयान में आगे कहा गया, ‘कुछ मामलों में, छात्रों को दूतावास की सुविधा के साथ ईरान के भीतर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।’

रविवार को ईरान में रह रहे भारतीयों से कहा गया कि वे घबराएं नहीं, सावधानी बरतें और तेहरान में भारतीय दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए संपर्क बनाए रखें।

एक एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्क रहने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी हो रहे निर्देशों का पालन करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा