HomeखेलकूदIPL 2025: शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया...

IPL 2025: शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

कोलकाता: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद कहा, ”कहा कि पिच अच्छी नजर आ रही है और उनकी टीम की कोशिश यही होगी कि वह केकेआर को कम से कम स्कोर पर रोकें।”

पाटीदार और अजिंक्य ने क्या कहा? 

पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम की तैयारी अच्छी है और खिलाड़ी काफी आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं। पाटीदार ने कहा कि वह टीम को लेकर कन्फ्यूज हैं लेकिन उनकी टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पिछले सीजन की तुलना में कोर टीम के काफी खिलाड़ी मौजूद हैं। रहाणे ने कहा कि टॉस उनके हाथ में नहीं है ऐसे में उनकी टीम की कोशिश अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। रहाणे ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करने का ही सोच रहे थे। केकेआर की टीम में भी तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।

केकेआर ने स्पेंसर जॉनसन को पदार्पण करने का मौका दिया है। उन्हें सुनील नारायण ने कैप दी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह, स्पेनसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version