Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदIPL 2025 Final: ये पांच खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख

IPL 2025 Final: ये पांच खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमें 3 जून को अहमदाबाद में आईपीएल-2025 का फाइनल खेलेंगी। दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगी। फाइनल मुकाबले में सभी की नजरें कुछ खिलाड़ियों पर टिकी हैं। एक ओर आरसीबी में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं जिनका बल्ला इस सीजन जमकर बरसा है तो वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) भी शानदार फॉर्म में हैं। 

क्वालिफायर-2 मुकाबले में अय्यर ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। अय्यर ने इस मुकाबले में 41 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान अय्यर ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े थे। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से इस सीजन में 614 रन निकले हैं। 

ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

आइए, उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इस फाइनल मुकाबले को किसी भी समय पलटने का माद्दा रखते हैं।

विराट कोहली: आरसीबी के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली इतिहास में दबाव भरे मैच में स्कोर करते नजर आए हैं, चाहे टी20 वर्ल्ड कप-2024 का फाइनल ही क्यों ना हो। कोहली इस सीजन अब तक 14 मुकाबलों मे 55.82 की औसत के साथ कुल 614 रन बना चुके हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में अनुभवी और इन-फॉर्म बल्लेबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें आरसीबी फैंस और टीम को भी है। 

श्रेयस अय्यर: पंजाब किंग्स के कप्तान इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने क्वालीफायर-2 में नाबाद 87 रन की पारी खेली है। अय्यर इस सीजन 16 मुकाबलों में 6 अर्धशतक के साथ 54.82 की औसत के साथ कुल 603 रन जड़ चुके हैं। अय्यर से कप्तानी पारी की उम्मीद है। 

अर्शदीप सिंह: पंजाब किंग्स के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह इस सीजन 16 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 8.79 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

जितेश शर्मा: आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भले ही 14 मुकाबलों में 237 रन बनाए, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 33 बॉल में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली है।

जोश हेजलवुड: आरसीबी का ये गेंदबाज इस सीजन 11 मुकाबलों में 8.30 की इकॉनमी के साथ 21 शिकार कर चुका है। वह इस वक्त टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। क्वालीफायर-1 में हेजलवुड ने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट लिए थे।

कैसा है दोनों टीमों का स्क्वायड?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम सीफर्ट।

पंजाब किंग्स: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्ला उमरजई, आरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन।

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या पर BCCI ने क्यों लगाया जुर्माना?

ऐसे में फाइनल मुकाबला भले ही कोई टीम जीते लेकिन एक बात तो तय है कि इस बार IPL का नया चैंपियन बनेगा। दोनों ही टीमें अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है कि उन्होंने तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। इन टीमों में दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स है। वहीं, कोलकाता को तो वह 2024 में चैंपियन भी बना चुके हैं।

(IANS से इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा