Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदआईपीएल: चेन्नई सुपर किंग्स की अपने ही मैदान चेपॉक पर लगातार तीसरी...

आईपीएल: चेन्नई सुपर किंग्स की अपने ही मैदान चेपॉक पर लगातार तीसरी हार

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हरा दिया। यह 100 प्लस के टारगेट का पीछा करते हुए आईपीएल के इतिहास में तीसरी सबसे तेज जीत थी क्योंकि केकेआर ने सीएसके द्वारा दिया गया 104 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10.1 ओवर में ही पूरा कर लिया। आईपीएल के इतिहास में 100 प्लस टारगेट में सबसे तेज जीत का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम है जिन्होंने 2015 में केकेआर के खिलाफ 112 रनों का चेज 9.4 ओवर में पूरा कर लिया था।

ये रिकॉर्ड है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम 

इस मैच में पांच बार की चैंपियन सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे। यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक में हो रहा था, जहां पर सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम है जिन्होंने 2019 में केवल 70 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा बनाए गए 103 रन चेपॉक में बना दूसरा कम स्कोर है। इसके अलावा, यह गेंद शेष रहने के मामले में सीएसके की आईपीएल में अब तक की सबसे बड़ी हार है।

यह सीएसके का आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने 2022 में वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 97 रन बनाए थे। सीएसके के इस प्रदर्शन की बड़ी वजह सुनील नरेन साबित हुए जिन्होंने केकेआर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। नरेन ने सीएसके के खिलाफ अब तक 26 विकेट लिए हैं जो आईपीएल में ‘मैन इन येलो’ के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए दूसरे सर्वाधिक विकेट हैं। लसिथ मलिंगा ने सीएसके के खिलाफ सर्वाधिक 31 विकेट लिए हैं।

लगातार पांच मैच हार चुकी है सीएसके

सुनील नरेन का जादू केवल सीएसके पर ही नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ भी खूब चलता है। टी20 क्रिकेट में धोनी ने इस मिस्ट्री गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 52.17 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है और औसत सिर्फ 16 की रही है। मिस्ट्री स्पिनरों के खिलाफ धोनी का ट्रैक रिकॉर्ड संघर्ष भरा रहा है। वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ भी सीएसके के दिग्गज ने 68.75 की स्ट्राइक रेट और 5.3 की औसत से ही बैटिंग की है। वरुण ने धोनी को 3 बार आउट भी किया है।

इसके साथ ही सीएसके पहली बार आईपीएल में लगातार पांच मैच हार चुकी है और पहली ही बार पांच बार की चैंपियन टीम ने चेपॉक के मैदान पर एक सीजन में लगातार तीन मैच हारे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा