HomeखेलकूदBCCI ने श्रेयस अय्यर पर 24 लाख तो हार्दिक पांड्या पर 30...

BCCI ने श्रेयस अय्यर पर 24 लाख तो हार्दिक पांड्या पर 30 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला

दिल्ली: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या दोनों पर रविवार को अहमदाबाद में आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। 

चूंकि यह इस सीजन में पंजाब किंग्स का दूसरा ओवर-रेट अपराध था, इसलिए अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीम के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

हार्दिक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना

दूसरी ओर, यह मुंबई इंडियंस का तीसरा ऐसा अपराध था जिसके परिणामस्वरूप हार्दिक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के बाकी सदस्यों पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया।

क्वालीफायर 2 के लिए रविवार को अहमदाबाद में मैच के लिए दर्शकों को काफी इंतजार करना पड़ा। टॉस के तुरंत बाद अहमदाबाद में बारिश के कारण मैच दो घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। आईपीएल में इस सीजन नियमों में बदलाव किया गया, जिसके तहत प्लेऑफ मैच दो घंटे देरी से शुरू हो सकते थे। इस नियम की वजह से अच्छी बात यह रही कि मैच में दोनों टीमों की ओर से 20-20 ओवर फेंके गए।

सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ने खेली तूफानी पारी

सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नमन धीर ने तेज रफ्तार से खेलते हुए मुंबई इंडियंस का स्कोर 203 रनों तक पहुंचाया। हालांकि, एक वक्त जब सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा खेल रहे थे, दोनों के बीच अच्छी साझेदारी भी हुई। मुंबई 230 प्लस का स्कोर देख रही थी। लेकिन, दोनों के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स ने वापसी की। हालांकि, हार्दिक पांड्या और नमन धीर की बल्लेबाजी पर मुंबई ने पंजाब किंग्स को 204 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में, पंजाब किंग्स ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच विकेट की शानदार जीत के साथ इस सीजन के फाइनल में प्रवेश किया।

कप्तान अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 6 गेंद शेष रहते 204 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया।  पंजाब किंग्स अब आरसीबी के साथ फाइनल खेलेगी।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version