Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदIPL 2025: 24 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा...

IPL 2025: 24 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिरकार आईपीएल 2025 में वह प्रदर्शन दिखाया जिसकी उनसे अपेक्षा थी। हालांकि यह इस सीजन में उनके छठे मैच में सनराइजर्स की केवल दूसरी जीत थी, लेकिन अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

55 गेंदों पर 141 रनों की आतिशी खेलने वाले अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है क्योंकि इस प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 246 रनों के टारगेट को 18.3 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

IPL में जड़ा पहला शतक

यह आईपीएल में अभिषेक का पहला शतक था। खास बात यह है कि वे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक ठोक चुके हैं। इन शतकों के साथ अभिषेक के नाम दो बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुके हैं। बाएं हाथ की इस बैटिंग सनसनी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय के साथ आईपीएल में भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।

अभिषेक का 141 रनों का स्कोर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत आईपीएल स्कोर तो है ही, उनके द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 135 रनों की पारी भी किसी भारतीय के लिए सबसे बड़ी टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारी है। अभिषेक ने इसी साल फरवरी में वानखेड़े स्टेडियम में यह पारी खेली थी।

अभिषेक ने जड़े सर्वाधिक छक्के

अभिषेक शर्मा ने व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। यह इस टीम के लिए बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है क्योंकि अभिषेक ने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले किसी बल्लेबाज ने सनराइजर्स के लिए एक पारी में 10 छक्के भी नहीं लगाए थे। अभिषेक ने इस पारी में 24 बाउंड्री लगाई। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।  वह 20 से कम गेंदों पर तीन बार ऐसा कर चुके हैं।

अभिषेक को शतक तक पहुंचने में 40 गेंद लगी जो आईपीएल इतिहास में पांचवी सबसे तेज पारी है। भारतीय बल्लेबाजों में यूसुफ पठान के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 37 गेंदों पर बनाया था। वहीं, आईपीएल में सबसे तेज शतक का ओवरऑल रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंदों पर आरसीबी के लिए यह पारी खेली थी।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा