Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदIPL 2024: केकेआर से सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मिली बड़ी हार...

IPL 2024: केकेआर से सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मिली बड़ी हार के साथ ये 10 बड़े रिकॉर्ड भी बन गए

चेन्नई: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आखिरकार फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का खिताब जीत लिया। हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इसी के साथ कोलकाता का 10 साल का सूखा भी खत्म हुआ। इस फ्रेंचाइजी ने इससे पहले आखिरी बार 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। केकेआर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और उसने तीसरी बार यह खिताब जीता है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल में कोलकाता की जीत में गेंदबाजों की भूमिका अहम रही। शानदार गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम को 18.3 ओवर में केवल 113 रनों पर समेट दिया। इसके बाद से ही केकेआर की जीत की उम्मीदें बढ़ गई थी। आईपीएल फाइनल में केकेआर की बड़ी जीत के बाद कौन से 10 बड़े रिकॉर्ड बनें, इस पर एक नजर…

1. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता है। इससे पहले यह टीम 2012 और 2014 में ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। केकेआर से ज्यादा बार केवल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6-6 बार आईपीएल का खिताब जीता है।

2. आईपीएल 2024 के सीजन में केकेआर ने केवल तीन मैच गंवाए। आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे कम मैच हारने के मामले में केकेआर ने इस तरह राजस्थान रॉयल्स की बराबरी की है। 2008 की चैम्पियन टीम राजस्थान ने भी उस सीजन में केवल तीन मैच गंवाए थे।

3. केकेआर ने इस सीजन के फाइनल में 57 गेंद बाकी रहते 114 का लक्ष्य हासिल किया और मैच जीत लिया। आईपीएल प्लेऑफ में इतनी गेंद शेष रहते जीत हासिल करने का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड केकेआर के ही नाम था। केकेआर ने इसी सीजन में हैदराबाद को ही क्वालीफायर में 38 गेंद शेष रहते मात दी थी।

4. आईपीएल-2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल 113 रन बना सकी। आईपीएल फाइनल में यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में 9 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए थे।

5. केकेआर ने इस सीजन में 6 मैचों में अपने प्रतिगद्वंद्वी टीम को ऑलआउट किया। इससे पहले यह मुंबई इंडियंस के नाम था। उसने 2008 और 2010 के सीजन में चार-चार बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को ऑलआउट किया था।

6. केकेआर के मिचेल स्टार्क आईपीएल सीजन के प्लेऑफ़ में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में और रविवार को फाइनल में यह पुरस्कार जीता।

7. सुनील नरेन ने 3 बार आईपीएल में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player) का पुरस्कार जीता है। 2012 और 2018 के बाद इस सीजन में उन्हें यह पुरस्कार मिला। वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले शेन वॉटसन और आंद्रे रसेल दो-दो बार यह पुरस्कार जीता था।

8. फाइनल में वेंकटेश अय्यर ने 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इस तरह यह आईपीएल फाइनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक हो गया है। साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुरेश रैना और 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ डेविड वार्नर ने भी फाइनल में 24 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था।

9. पांच आईपीएल प्लेऑफ मैचों में वेंकटेश अय्यर ने 4 बार फिफ्टी लगाई है। ऐसे में प्लेऑफ में सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में अय्यर दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ की 24 पारियों में सात बार पचास से अधिक रन बनाए हैं।

10. पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन करते नजर आए सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड आईपीएल फाइनल में बिना खाता खोले आउट हो गए। इस तरह वे किसी एक सीजन में आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले टॉप-4 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। दिलचस्प ये भी है कि हेड इसी सीजन में पहले क्वालीफायर में भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इस तरह वे दो बार इस सीजन में डक पर आउट हुए जबकि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वे चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने कुल 567 रन बनाए लेकिन प्लेऑफ मैचों में उनका बल्ला नहीं चला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा