IOCL Junior Engineer Vacancy: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती हेतु आवेदन 12 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर तय की गई है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 28 सितंबर ही है। इस दिन आवेदन शाम 5 बजे तक ही कर सकेंगे। हालांकि, इस भर्ती हेतु कितने पदों पर रिक्तियां निकली हैं, इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की अधिकतम सीमा 26 वर्ष है। इसके अलावा इस भर्ती हेतु IOCL द्वारा भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर छूट का प्रावधान दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित आयु सीमा पार कर चुकी है, उन्हें छूट का लाभ मिल सकता है।
IOCL Junior Engineer Vacancy के लिए क्या है योग्यता?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भर्ती हेतु योग्यता तीन साल का डिप्लोमा मांगा गया है। इसके लिए संबंधित फील्ड में जैसे- केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रुमेंटेशन में डिप्लोमा अनिवार्य है। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
यह भी पढ़ें – RPSC ने पीजीटी के पदों पर निकाली 3 हजार से अधिक भर्ती, क्या है योग्यता?
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जरूरी जारी की गई अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
कब होगी परीक्षा?
इस भर्ती हेतु परीक्षा की तारीख भी निर्धारित की गई है। इसके लिए परीक्षा 31 अक्तूबर को प्रस्तावित है। वहीं, 16 अक्टूर को इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
वहीं, इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिया गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग जनों के लिए आवेदन शुल्क कुछ नहीं रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें – DSSB ने प्राइमरी टीचर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है योग्यता?
ऐसे में अगर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार की तलाश में हैं और भर्ती से संबंधित मांगी गई योग्यता को पूरी करते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर भर्ती से संबंधित मांगी गई योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/ioclsep25/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
IOCL की भर्ती में कितना मिलेगा वेतन?
IOCL की इस भर्ती में चुने गए अभ्यर्थियों को वेतन 30 हजार से 1,20,000 रुपये तक होगा। इस भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के तहत होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कसन और ग्रुप टास्क के लिए बुलाया जाएगा।
इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।