HomeभारतIndore Couple Missing: सोनम रघुवंशी की तलाश जारी, पुलिस जांच में अब...

Indore Couple Missing: सोनम रघुवंशी की तलाश जारी, पुलिस जांच में अब तक क्या पता चला?

मेघालय में हनीमून मनाने गए लापता हुए कपल की तलाश जारी है। राजा और सोनम रघुवंशी 23 मई को लापता हुए थे। राजा का शव बीते दो जून को पुलिस को मिला वहीं सोनम रघुवंशी की खोज अभी भी जारी है। पुलिस द्वारा तलाशी अभियान सोहरा क्षेत्र में चलाया जा रहा है। अब तक की जांच में खून से सना हुआ एक रेनकोट पाया गया है। ऐसा आशंका है कि यह रेनकोट लापता टूरिस्ट का हो सकता है। इसे सोहरा क्षेत्र में मॉक्मा रोड पर पाया गया और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। 

इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया ने पूर्वी खासी पहाड़ी के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम के हवाले से लिखा है कि “हमें एक रेनकोट बरामद मिला है। इस पर कुछ दाग हैं लेकिन हम पुष्टि नहीं कर सकते। केवल फोरेंसिक जांच से ही इसका पता चल पाएगा। “

अधिकारियों ने क्या कहा?

बरामद किया गया रेनकोट XXXL साइज का है और इसे उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर तुलना की जा रही है कि यह सोनम रघुवंशी का है या नहीं। अधिकारियों ने कहा है कि इसकी पुष्टि में समय लगेगा। 

वेई साडांग क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। तलाशी अभियान में भारी बारिश के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तरी-पूर्वी अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (NESAC) द्वारा जगह-जगह पर ड्रोन तैनात किए गए थे लेकिन खराब मौसम के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने बताया कि अभी मौसम हल्का साफ हुआ है नहीं तो यह खराब था और मूसलाधार बारिश के चलते काम खराब हो रहा था। उन्होंने बताया कि ड्रोन की सहायता से ही बीते सोमवार को सोनम के पति राजा रघुवंशी के शव को बरामद किया गया था। राजा का शव वेइसाडांग के पास एक खाई में पाया गया था।

दो जून को मिला राजा का शव

राजा के शव के साथ चाकू, महिला की सफेद शर्ट, दवाई का पत्ता और मोबाइल फोन की एलसीडी स्क्रीन का एक हिस्सा और एक स्मार्टवाच बरामद हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, सोनम की तलाश के लिए इलाके में करीबह 50-60 कर्मी तैनात हैं। इनमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर और इमरजेंसी सेवाओं और विशेष जांच दल (एसआईटी) के कर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मौसम अनुकूल होने पर तलाशी अभियान जारी रहेगा। 

इंदौर के रहने वाले कपल ने शादी के बाद मेघालय जाने का फैसला किया था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। कपल हनीमून मनाने के लिए 20 मई को मेघालय गया था। यहां वे 22 मई को पहुंचे और एक गांव में स्टे किया। कपल 23 मई से लापता हो गए। उनकी स्कूटर एक कैफे के पास से पाई गई। इसके करीब 11 दिन बाद राजा का शव बरामद हुआ। हालांकि, सोनम की तलाश अभी भी जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version