Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारभारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स उछला...रुपये में भी मजबूती

भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स उछला…रुपये में भी मजबूती

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। यह लगातार पांचवां सत्र था, जब बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 76,905.51 और निफ्टी 159.75 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 23,350.40 पर था। 

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 706.35 अंक या 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,850.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 326.90 अंक या 2.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,184.95 पर बंद हुआ।

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा के शेयरों में तेजी

सेक्टोरल आधार पर ज्यादातर इंडेक्स तेजी के साथ हुए हैं। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी हरे निशान में थे। केवल मेटल इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ है।

सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, सन फार्मा, नेस्ले, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और जोमैटो टॉप गेनर्स थे। टाटा स्टील, एमएंडएम, इन्फोसिस, टाइटन और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे।

रुपये में भी आई मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसा बढ़कर 85.97 पर बंद हुआ। 10 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब डॉलर के मुकाबले रुपया इस स्तर पर बंद हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड, देवर्ष वकील के अनुसार, “निफ्टी 5 फरवरी, 2025 के बाद पहली बार अपने 50-डे एक्सोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर बंद हुआ। हाल के निचले स्तरों से 1,200 अंकों की मजबूत रैली के बाद, शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को अपनी बुलिश पॉजिशन का फिर से आकलन करना चाहिए क्योंकि बाजार 23,200-23,400 के स्तर के बीच मजबूत प्रतिरोध क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। निफ्टी के लिए समर्थन अब 22,950-23,000 की सीमा में बढ़ गया है।”

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मिश्रित हुई थी। सुबह करीब 9.31 बजे सेंसेक्स 7.77 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,340.29 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 2.25 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,192.90 पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 मार्च को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं, पिछले 29 सत्रों से शुद्ध बिकवाली के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 3,136.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा