Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदजसप्रीत बुमराह के पंच से 465 रन पर सिमटा इंग्लैंड, इस...

जसप्रीत बुमराह के पंच से 465 रन पर सिमटा इंग्लैंड, इस मामले में कपिल देव की बराबरी की

लीड्स: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (83 रन पर पांच विकेट) के पंजे से भारत ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 465 रन पर समेटकर छह रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाये थे।  

बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके। बुमराह इसके साथ ही विदेशी जमीन पर एक पारी में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर आ गए हैं। कपिल ने विदेशी जमीन पर 12 बार पारी में पांच विकेट हासिल किये हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर में 128 रन देकर तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने 27 ओवर में 122 रन देकर दो विकेट लिए।  

लंच तक स्कोर था 327 पर पांच विकेट

इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 209 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक अपना स्कोर 77 ओवर में 327/5 रन पहुंचा दिया। मेजबान टीम की पारी दूसरे सत्र में 465 रन पर सिमटी। नौ विकेट गिर जाने के कारण चाय का सत्र आगे बढ़ाया गया। बुमराह ने आखिरी विकेट निकालकर इंग्लैंड की पारी समेटी।  

हैरी ब्रूक 112 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर कृष्णा का शिकार बने। कृष्णा ने इससे पहले शतकधारी ओली पोप को भी सुबह के सत्र में आउट किया था जिन्होंने 106 रन बनाये। विकेटकीपर जेमी स्मिथ 40 रन बनाकर कृष्णा का तीसरा शिकार बने। सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ब्राइडन कार्स को आउट किया।  

मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट होने से पहले बेन स्टोक्स 52 गेंदों पर 20 रन बनाकर खराब फॉर्म में दिखे, जिससे इंग्लैंड के कप्तान ने हताशा में अपना बल्ला हवा में उछाल दिया। बुमराह ने क्रिस वोक्स और जोश टंग को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी समेटी। वोक्स ने 38 और टंग ने 11 रन बनाये। 

भारतीय टीम में पहली पारी में 471 रन बनाए थे। भारतीय टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जमाया था। 

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में देखें तो तीन दिनों के खेल समाप्ति तक लगभग दोनों टीमें बराबरी पर हैं। अब आने वाले दो दिनों में तय होगा कि मुकाबले में किसकी बढ़त होगी।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा