Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदIND Vs ENG: केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट, कैसा है टीम इंडिया...

IND Vs ENG: केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट, कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड?

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 2-1 से लीड बना रखी है। सीरीज का अंतिम मुकाबला लंदन के ‘केनिंग्टन ओवल’ में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 

भारत ने इस मैदान पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो ही मुकाबले अपने नाम किए। केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया को छह टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सात मैच ड्रॉ रहे। भारत साल 2021 के बाद से इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उसने यहां पिछले 10 में से सिर्फ एक ही टेस्ट मैच को जीता है।

1936 में भारत ने यहां खेला था पहला टेस्ट

टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में पहली बार अगस्त 1936 में टेस्ट खेला था, जिसमें उसे नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अगस्त 1946 और अगस्त 1952 में इंग्लैंड के विरुद्ध मैच ड्रॉ रहे।

भारत ने इस मैदान पर अगस्त 1959 में अपना चौथा टेस्ट खेला, जिसे पारी और 27 रन से गंवा दिया। अगस्त 1971 में भारत को इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत मिली। भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया।

टीम इंडिया ने साल 1979, 1982, 1990, 2002 और 2007 में यहां इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांच ड्रॉ मैच खेले। अगस्त 2011 में एक बार फिर उसे इंग्लैंड के हाथों पारी और 8 रन से शिकस्त झेलनी पड़ गई। अगस्त 2014 में टीम इंडिया ने यहां पारी और 244 रन से मैच गंवा दिया।

सितंबर 2018 में इंग्लैंड ने केनिंग्टन ओवल में भारत के खिलाफ 118 रन से जीत दर्ज की, लेकिन सितंबर 2021 में भारत ने पासा पलटते हुए 157 रन से मैच जीत लिया। जुलाई 2023 में टीम इंडिया ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ऐतिहासिक फाइनल खेला, जिसे 209 रन से गंवा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा