Friday, October 10, 2025
Homeभारत'दुनिया को गुमराह करने की नाकाम कोशिश', बलूचिस्तान स्कूल बम हमले के...

‘दुनिया को गुमराह करने की नाकाम कोशिश’, बलूचिस्तान स्कूल बम हमले के पाकिस्तान के आरोपों पर भारत का जवाब

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान में हुए एक स्कूल बस विस्फोट में उसकी कथित संलिप्तता के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक सख्त बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान का यह आरोप न केवल बेबुनियाद है, बल्कि ध्यान भटकाने की एक और रणनीति है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बलूचिस्तान आर्मी स्कूल बस हमले को लेकर पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इस घटना में भारत की संलिप्तता के पाक के आरोपों का पुरजोर खंडन करते हुए इन दावों को निराधार बताया।

भारत ने फिर पाकिस्तान को किया बेनकाब

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरोपों की आचोलना करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाता है। भारत ने भी घटना में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की। पाकिस्तान ने आज सुबह बलूचिस्तान के खुजदार शहर में आर्मी स्कूल बस पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई।

भारत का यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले में विदेशी हाथ विशेष रूप से भारत की कथित संलिप्तता की जांच की जा रही है।  भारत ने इस तरह के आरोपों को पहले भी खारिज किया है और बार-बार कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है।  वहीं पाकिस्तान पर यह आरोप लगता रहा है कि वह सीमा पार आतंकवाद को संरक्षण देता है और उसके यहां सक्रिय आतंकी संगठन उसके राज्य तंत्र से समर्थन पाते हैं। 

आत्मघाती कार बम हमले में 4 बच्चों की मौत

गौरतलब है कि पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत में सुबह एक स्कूल बस ब्लास्ट की चपेट में आ गई, इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 बच्चे घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के डॉन अखबार ने खुजदार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल दश्ती के हवाले से बताया कि यह विस्फोट खुजदार जिले में हुआ।  बस को तब टारगेट किया गया जब वो जीरो प्वाइंट के पास थी।  दशती ने कहा कि विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई है और घायलों के शवों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।  

बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सुसाइड बॉम्बर कार ने सुबह के समय एक स्कूल बस को टक्कर मार दी और इसी के बाद बस में विस्फोट हुआ और इस नापाक हरकत के शिकार मासूम बच्चे हो गए और चार बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  इस हमले के बाद अभी तक किसी भी ग्रुप ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह बलूच अलगाववादियों पर जताया जा रहा है जो अक्सर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा