Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनइंडियाज गॉट लैटेंट पर 'अपमानजनक भाषा' के लिए समय रैना, यूट्यूबर रणवीर...

इंडियाज गॉट लैटेंट पर ‘अपमानजनक भाषा’ के लिए समय रैना, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ FIR

महाराष्ट्र के मुंबई में लोकप्रिय सोशल मीडिया हस्तियों रणवीर इलाहाबादिया (BeerBiceps) और अपूर्वा मुखीजा (The Rebel Kid), साथ ही कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इन पर शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप है।

इस मामले में शो के आयोजकों समेत सभी कंटेंट क्रिएटर्स को भी नामजद किया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग के पास दर्ज शिकायत में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्थित उस स्टूडियो में पहुंची, जहां शो की शूटिंग हुई थी। 

क्या है पूरा मामला?

शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से “Would you rather” टाइप का सवाल पूछा, जिसमें उन्होंने माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर एक अशोभनीय टिप्पणी की।

यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद नेटिजन्स और विभिन्न संगठनों ने इसे बेहद आपत्तिजनक और अभद्र करार दिया। लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल ईश्वर ने इस विवादित टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा: “यह पूरी तरह से हद पार करना है।”  सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से जब इस विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा— “मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है, लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी मिली है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, लेकिन हमारी स्वतंत्रता वहीं खत्म हो जाती है, जहां हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करने लगते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय समाज में कुछ नैतिक सीमाएं होती हैं, और यदि कोई व्यक्ति इन्हें पार करता है तो यह पूरी तरह से गलत माना जाता है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखा गया। एक यूजर ने लिखा-  “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दोधारी तलवार की तरह है। दुख की बात है कि कभी-कभी यह सिर्फ औसत दर्जे की और चौंकाने वाली सामग्री को बढ़ावा देने का माध्यम बन जाती है।”

एक अन्य ने अमिताभ बच्चन को भी आड़े हाथों लिया, क्योंकि हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में उन्होंने कुछ यूट्यूबर्स को आमंत्रित किया था। उल्लेखनीय है कि समय रैना, तन्मय भट्ट, भुवन बाम और कामिया जानी हाल ही में केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ एक विशेष एपिसोड में दिखाई दिए थे।

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- “इस तरह के शो में लोग अपनी असली सोच जाहिर कर देते हैं। रणवीर ने वही किया जिसमें वह सहज महसूस करते हैं। बस आज उसका मुखौटा उतर गया है और लोग उसकी असलियत देख सकते हैं।”

एक अन्य टिप्पणी में लिखा गया- “यह न कॉमेडी है, न ही एडल्ट ह्यूमर—बल्कि यह घिनौनी विकृति है!”

पत्रकार नीलेश मिसरा ने की कड़ी आलोचना

प्रसिद्ध पत्रकार और गीतकार नीलेश मिसरा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह “विकृत मानसिकता वाले कंटेंट क्रिएटर्स” देश के डिजिटल मनोरंजन को प्रभावित कर रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “यह कंटेंट एडल्ट के रूप में वर्गीकृत नहीं है—बच्चे भी इसे आसानी से देख सकते हैं अगर एल्गोरिदम उन्हें वहां ले जाए। न तो क्रिएटर्स और न ही प्लेटफॉर्म्स में ज़िम्मेदारी का कोई एहसास है। यह भी आश्चर्यजनक नहीं है कि वहां बैठे चार लोग – और दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा – इस पर हंस रहा था।”

मिसरा ने भारत में डिजिटल कंटेंट की गिरती गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई और कहा: “भारत में शालीनता को प्रोत्साहन नहीं मिलता—न प्लेटफॉर्म्स से और न ही दर्शकों से। क्रिएटर्स बस व्यूज़ और रेवेन्यू के लिए अपनी सीमाएं लगातार गिरा रहे हैं। आज के दौर में शालीनता, संवेदनशीलता और नैतिकता केवल ‘बोरिंग’ और ‘अनकूल’ लोगों के लिए रह गई है।”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बयान

नीलेश मिसरा के पोस्ट को साझा करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस विवाद पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा- “यह रचनात्मकता नहीं, बल्कि विकृत मानसिकता है। हमें इसे ‘कूल’ मानकर सामान्य नहीं करना चाहिए। चिंता की बात यह है कि इस घिनौने कमेंट पर जोरदार तालियां बजीं।”

अब तक रणवीर इलाहाबादिया या अन्य कंटेंट क्रिएटर्स ने इस विवाद पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रणवीर इलाहाबादिया को ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा