Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनइंडियाज गॉट लैटेंट विवाद: NCW के सामने पेश नहीं हुए रणवीर इलाहाबादिया...

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद: NCW के सामने पेश नहीं हुए रणवीर इलाहाबादिया और अन्य यूट्यूबर्स, आयोग ने फिर से भेजा समन

मुंबईः राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सोमवार को ‘India’s Got Latent’ शो पर कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिरे यूट्यूबर्स को 17 फरवरी को समन भेजा था, लेकिन वे आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए। इस वजह से आयोग ने सुनवाई को अगले महीने के लिए स्थगित कर दिया है और अब यूट्यूबर्स को 6 और 11 मार्च को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

कमीडियन समय रैना, कंटेंट क्रिएटर्स रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखिजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, तुषार पूजारी, सौरभ बोथरा और बलराज घई को आयोग ने सुनवाई के लिए समन भेजा था। हालांकि, इन सभी ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए सुनवाई में उपस्थित नहीं होने का अनुरोध किया।

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने क्या वजह बताई?

रणवीर इलाहाबादिया ने ‘जान से मारने की धमकियों’ का हवाला देते हुए सुनवाई को तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने की मांग की, जबकि अपूर्व मुखिजा, जिन्हें ‘The Rebel Kid’ के नाम से जाना जाता है, ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए ऑनलाइन सुनवाई की मांग की। इन दोनों को 6 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है।

वहीं, समय रैना और जसप्रीत सिंह विदेश में हैं – समय रैना अमेरिका में और जसप्रीत सिंह फ्रांस में हैं। समय रैना को भी 6 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि जसप्रीत सिंह को 10 मार्च को भारत लौटने के बाद 11 मार्च को सुनवाई में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

उधर, आशीष चंचलानी, जिनके वकील ने उनके बीमारी का हवाला देते हुए उनकी ओर से उपस्थित होने का अनुरोध किया था, को भी 6 मार्च को सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

हालांकि, तुषार पूजारी और सौरभ बोथरा ने समन का कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर महिला आयोग ने नाराजगी जाहिर की और उन्हें 6 मार्च के लिए फिर से समन भेजा है। बलराज घई, जो वर्तमान में विदेश में हैं, को 11 मार्च को सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

यह विवाद तब शुरू हुआ था जब रणवीर इलाहाबादिया ने ‘India’s Got Latent’ शो में एक प्रतियोगी से उनके माता-पिता और सेक्स को लेकर सवाल पूछा। इसके बाद पूरे देश में भारी गुस्सा फूटा था और रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने माफी मांगी थी। समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सारे वीडियो हटा दिए हैं। देशभर में इस घटना को लेकर विभिन्न स्थानों पर कानूनी मामले दर्ज किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा