Friday, October 10, 2025
Homeविश्वकनाडाई रिपोर्ट में भारत पर लगे आरोपों का विदेश मंत्रालय ने किया...

कनाडाई रिपोर्ट में भारत पर लगे आरोपों का विदेश मंत्रालय ने किया खंडन

दिल्लीः भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा द्वारा भारत लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। कनाडा में Foreign Interference Commission की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें भारत पर कनाडा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कनाडा ने भारत पर चुनाव में हस्तक्षेप करने के भी आरोप लगाए हैं।

इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है जांच रिपोर्ट के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह कनाडा ही है जो भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है।

भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि “हमने कथित हस्तक्षेप पर एक कथित रिपोर्ट देखी है। यह कनाडा ही है जो लगातार भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप करता रहा है। इस वजह से अवैध प्रवास और संगठित अपराधिक गतिविधियों का भी माहौल बन रहा है। हम भारत पर रिपोर्ट के आरोपों को खारिज करते हैं और आशा करते हैं कि अवैध प्रवास के लिए दी जाने वाली सहायता को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ”

रूस और ईरान का नाम भी शामिल

बीते साल मई में एक प्रारंभिक रिपोर्ट आई थी जिसमें कनाडा ने चीन को विदेशी हस्तक्षेप के मामले में खतरा बताया था। अब जो रिपोर्ट पेश की गई है उसमें भारत को चीन के बाद दूसरा सबसे सक्रिय देश बताया गया है जो उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच का नेतृत्व करने वाले कमिश्नर मैरी-जोसी होग ने लिखा कि “पीआरसी (पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) की तरह भारत भी कनाडा में अधिकारियों के माध्यम से विदेशी हस्तक्षेप करता है।”

Foreign Interference Commission द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में भारत, चीन के अलावा पाकिस्तान, रूस और ईरान का नाम भी शामिल है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से उपजा विवाद

भारत और कनाडा के बीच के आपसी रिश्ते बीते कुछ समय से सही नहीं चल रहे हैं। बीते साल यह विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को बाहर कर दिया था। साल 2023 में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

दोनों देशों के बीच तभी से कूटनीतिक रिश्तों में दरार देखी जा रही है। इस मामले में कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा को ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित कर दिया था। पर्सन ऑफ इंटरेस्ट उस व्यक्ति को कहते हैं जिसके पास किसी मामले से जुड़ी कोई विशेष जानकारी होती है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने साल 2023 में कनाडाई संसद में भी भारत सरकार के खिलाफ आरोप लगाए थे। ट्रुडो का कहना था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा