Friday, October 10, 2025
HomeभारतIndia-Pakistan तनाव के बीच भारत ने चीन के ग्लोबल टाइम्स का एक्स...

India-Pakistan तनाव के बीच भारत ने चीन के ग्लोबल टाइम्स का एक्स हैंडल किया ब्लॉक

नई दिल्लीः भारत सरकार ने चीन द्वारा संचालित मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स के एक्स अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। भारत द्वारा भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस बारे में कहा गया है कि यह मीडिया आउटलेट असत्यापित खबरें फैला रहा है। 

भारत द्वारा यह कदम चीन में भारतीय दूतावास द्वारा मीडिया को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लेने की चेतावनी के बाद आई है। 

एक्स हैंडल पर क्या लिखा?

भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था “डियर, ग्लोबल टाइम्स न्यूज हम आपको यह सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें। “

भारतीय दूतावास की तरफ से आगे कहा गया कि कुछ पाकिस्तान समर्थक हैंडल ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तथ्यहीन दावों को फैला रहे हैं। इनका उद्देश्य जनता को गुमराह करना है। 

दूतावास की तरफ से आगे कहा गया कि जब मीडिया आउटलेट बिना स्रोतों को सत्यापित किए ऐसी सूचनाएं साझा कर रहे हैं तो यह पत्रकारिता की नीतियों और जिम्मेदारी में गंभीर कमी को उजागर करती हैं। 

इससे पहले दिन में भारत ने एक बयान जारी कर अरूणाचल प्रदेश पर क्षेत्रीय दावे करने के चीन के नए प्रयासों की निंदा की थी।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में रणधीर जायसवाल ने दोहराया कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग बना रहेगा। उन्होंने बीजिंग की कार्रवाई को व्यर्थ और निरर्थक करार दिया।

इससे पहले सोमवार को एशियाई मामलों के प्रभारी चीनी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी लिउ जिनसांग भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत से मिले थे। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों और आम-चिंता के मुद्दों को आपस में साझा किया था। 

ऑपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए छह और सात मई की दरम्यानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया था। 

भारत ने यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के जवाब में लांच किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंट फ्रंट नामक संगठन ने ली थी जो लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है। 

भारत द्वारा की गई कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर भारी गोलीबारी और मिसाइल और ड्रोन से हमलों के प्रयास किया गया जिसका भारत ने तत्परता से जवाब दिया। 

दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष तीन-चार दिन चला और फिर युद्धविराम की घोषणा हुई। इस बीच मीडिया और सोशल मीडिया हैंडल्स से कुछ भ्रामक खबरें फैलाई गईं जिसको लेकर सरकार ने कई फैक्ट चेक जारी किए और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अकाउंट बंद किए। 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज और नेताओं समेत कई अन्य लोगों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा