Saturday, December 6, 2025
HomeखेलकूदInd Vs SA: दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका...

Ind Vs SA: दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका टीमें पहुंची रायपुर, 1-0 से आगे है भारतीय टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें दूसरे ओडीआई के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची। पहले मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की।

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच खेला जाएगा। यह मैच, नवा रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

दोनों देशों की क्रिकेट टीमें, सोमवार 1 दिसंबर को रायपुर पहुंच गयी हैं। एयरपोर्ट से इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सीधा नवा रायपुर के मेफेयर होटल ले जाया गया, जहां वे 3 दिसंबर तक ठहरेंगे।

आयोजन की सभी तैयारियां हुई पूरी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 3 दिसंबर को दोपहर 1 बजे टॉस होगा और 1:30 बजे से मैच शुरू होगा। प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को, लंबे समय बाद इस मैदान पर टीम इंडिया को लाइव देखने का मौका मिलेगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे दक्षिण अफ्रीका की टीम और साढ़े 5 बजे शाम से भारत की टीम अभ्यास करेंगी।

खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से विशेष लग्जरी बसें पहले ही रायपुर पहुंच चुकी हैं। दूसरी ओर स्टेडियम में वनडे मैच को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टूटी कुर्सियों को बदला गया है। स्टेडियम में रंग-रोगन भी किया गया है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा रहेगी मजबूत

खिलाड़ियों की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। 3 तारीख तक, नवा रायपुर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर रहेगी। इस विषय को लेकर आईजी और डीआईजी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मैच के दौरान डेढ़ हजार पुलिस के अधिकारी और जवान नवा रायपुर में तैनात रहेंगे।

खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्टेडियम की जालियों की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई दर्शक कूदकर मैदान में खिलाड़ियों तक न पहुंच सके। इसके अलावा पूरे मैदान के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।

नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में इसके पहले 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे खेला गया था। 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला हुआ था। 3 दिसंबर को होने वाला मैच इस स्टेडियम का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन होगा। हालांकि इस स्टेडियम में आईपीएल के मैच और लीजेंड क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतियोगिता के मैच भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें – Ind vs SA: बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने 17 रनों से दर्ज की जीत

तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त हासिल की है। झारखंड स्टेट क्रिकेट स्टेडियम (JSCA) में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने 17 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा और कप्तान के एल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली।

विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीत दर्ज की।

प्रवीण सिंह
प्रवीण सिंह
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले का रहने वाला हूं। पिछले 27 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिष्ठित चैनल ईटीवी और सहारा समय के प्रदेश में पहले रिपोर्टर, 2001 में मुंबई से रायपुर आने के बाद लगातार विभिन्न चैनलों , प्रिंट और ईटीवी भारत की वेबसाइट में भी अपनी सेवाएं दी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments