Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदलीजेंड्स के नाम वापस लेने के बाद रद्द हुआ भारत-पाक मैच, WCL...

लीजेंड्स के नाम वापस लेने के बाद रद्द हुआ भारत-पाक मैच, WCL ने मांगी माफी

भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) का मैच किसी भी खेल में हो, दुनिया भर की नजरें इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर रहती हैं। यही वजह है कि आयोजक भारत और पाकिस्तान का मैच जरूर कराना चाहते हैं। इसी तरह वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भी भारत-पाकिस्तान का मैच तय था लेकिन आयोजकों ने इसे रद्द कर दिया है। 

इस मुकाबले को रद्द करने से जनता की भावनाओं को पहुंची ठेस और भारतीय दिग्गजों को असुविधा पहुंचाने के लिए माफी मांगी है। डब्ल्यूसीएल ने इसके लिए एक औपचारिक बयान जारी कर कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कराने का निर्णय दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मुकाबले से प्रेरित है। इसे कराने का उद्देश्य प्रशंसकों के लिए “खुशहाल यादें” बनाना है।

WCL ने मांगी माफी

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले के आयोजकों ने स्वीकार किया कि इस घोषणा से कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं। मुकाबले के रद्द होने की पुष्टि करते हुए डब्ल्यूसीएल ने कहा हमें इसके लिए खेद है और असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। 

डब्ल्यूसीएल ने यह कदम भारतीय खिलाड़ियों के कड़े विरोध के बाद उठाया है। शिखर धवन , सुरेश रैना समेत कई खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को लेकर आपत्ति जताई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि वह इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। इस संबंध में उन्होंने 11 मई को आयोजकों को एक ईमेल भी किया। इसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच जारी भू-राजनीतिक तनाव के कारण भाग लेने से इंकार किया था। 

धवन ने एक्स पर लिखा “जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। 
जय हिंद!”

सुरेश रैना ने भी कुछ ऐसी ही बातें कहीं। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कई अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने भी ऐसी ही आपत्ति जताई थी। 

वहीं, डब्लूसीएल के प्रायोजक रहे EasyMyTrip ने भी इस मामले में कड़ा विरोध जाहिर करते हुए पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मुकाबले से खुद को अलग कर लिया। 

डब्ल्यूसीएल का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की स्वीकृति पर हो रहा है। इस साल इसका आयोजन 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होने वाला है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय सितारे भाग लेंगे। ये मुकाबले ब्रिटेन के चार स्थानों बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर, लीड्स में आयोजित होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा