Thursday, October 9, 2025
HomeखेलकूदInd vs Pak: एशिया कप फाइनल से पहले दुबई पुलिस की सख्ती-...

Ind vs Pak: एशिया कप फाइनल से पहले दुबई पुलिस की सख्ती- बैनर, पटाखों की इजाजत नहीं

इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने एशिया कप फाइनल देखने आने वाले प्रशंसकों के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं। सके तहत फैंस क्या करें और क्या न करें, इसकी स्पष्ट सूची भी दी गई है।

दुबई: एशिया कप टी20 का फाइनल रविवार (28 सितंबर) शाम दुबई में खेला जाना है। इसे लेकर दुबई की पुलिस ने कुछ अहम गाइडलाइन जारी किए हैं। इसके तहत स्टेडियम में पटाखे जलाना और भड़काऊ बैनर-पोस्टर आदि ले जाने पर प्रतिबंध होगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम और सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगे। एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहली बार होगा जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं।

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत की कार्रवाई के बाद दोनों देशों में रिश्ते पहले से हई अधिक तनावपूर्ण है। भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने सहित पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मैदान पर किए गए इशारे पहले से ही इस टूर्नामेंट का तापमान बढ़ा चुके हैं। फाइनल में भी यह गर्मी देखने को मिल सकती है।

दुबई पुलिस ने क्या कुछ एडवायजरी जारी किया है?

इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने एशिया कप फाइनल देखने आने वाले प्रशंसकों के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं। एक कड़ी सुरक्षा सलाह जारी की गई है। इसके तहत फैंस क्या करें और क्या न करें, इसकी स्पष्ट सूची भी दी गई है।

दुबई पुलिस ने सभी टिकट धारकों को खेल शुरू होने के निर्धारित समय (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) से कम से कम तीन घंटे पहले पहुँचने की सलाह दी है। प्रत्येक वैध टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति है, और दोबारा प्रवेश की कोई सहूलियत नहीं होगी। इसलिए यदि कोई व्यक्ति मैच के बीच में बी स्टेडियम से बाहर निकल जाता है, तो उसे दोबारा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रशंसकों को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है और पार्किंग केवल निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही की जा सकती है। आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतिबंधित वस्तुओं की एक सूची भी पोस्ट की गई है। भारत और पाकिस्तान के समर्थक दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के अंदर झंडे, बैनर या पटाखे नहीं ले जा सकते।

पिच पर पहुंचने की कोशिश करने, प्रतिबंधित वस्तुएँ ले जाना, या अभद्र भाषा का प्रयोग जैसे उल्लंघनों पर 1.2 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। तीन महीने तक की जेल भी हो सकती है।

हिंसा में लिप्त होने, खिलाड़ियों पर वस्तुएँ फेंकने या नस्लवादी/अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले प्रशंसकों पर 2.41 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। एशिया कप फाइनल के लिए विशेष पुलिस यूनिट भी तैनात की जाएँगी और सार्वजनिक सुरक्षा में किसी भी तरह की बाधा डालने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भारत और पाकिस्तान की बात करें तो, दोनों टीमें एशिया कप 2025 में दो बार आमने-सामने हुई हैं, टीम इंडिया दोनों बार विजयी रही है।

स्टेडियम में किन चीजों पर बैन?

  • पटाखे, फ्लेयर्स, लेजर पॉइंटर्स और कोई भी ज्वलनशील या खतरनाक सामग्री।
  • नुकीली वस्तुएँ, हथियार, विषैले पदार्थ और रिमोट से नियंत्रित उपकरण।
  • बड़े छाते, कैमरा ट्राइपॉड/रिग, सेल्फी स्टिक और अनधिकृत पेशेवर फोटोग्राफी।
  • आयोजक द्वारा इजाजत नहीं दिए गए बैनर, झंडे या पोस्टर आदि।
  • पालतू जानवर, साइकिल, स्केटबोर्ड, स्कूटर और कांच की वस्तुएँ।
  • कोई भी ऐसा कार्य जो सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालता हो, व्यवस्था को बाधित करता हो, या घृणा या नस्लवाद को बढ़ावा देता हो।
विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा