Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन...

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन बने कप्तान

मुंबईः भारत और इंग्लैंड (इंडिया वर्सेस इंग्लैंड) के बीच अगले महीने से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। BCCI ने इसकी घोषणा मुंबई में की है। आगामी सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। 

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद क्रिकेटप्रेमियों के बीच यह चर्चा थी कि उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? टेस्ट में कप्तानी को लेकर जिन नामों की चर्चा तेज थी, उनमें शुभमन का नाम सबसे आगे था। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन के नाम पर मुहर लगाई।

शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। शुभमन से पहले इस लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री शामिल हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। इसके लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद साई सुदर्शन को जगह मिली है। वहीं, करुण नायर और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। 

किसे मिला मौका? 

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैंचों के लिए भारतीय टीम का स्क्वायड कुछ इस प्रकार है। शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह। 

करुण नायर की भारतीय टीम में आठ साल बाद वापसी हो रही है। नायर ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था। डोमेस्टिक क्रिकेट में नायर की बल्लेबाजी शानदार रही है। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने चार शतक की बदौलत 863 रन बनाए। 

कब-कब खेले जाएंगे मुकाबले? 

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20-24 जून को लीड्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला दो से छह जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 10-14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23-27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में और पाँचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से चार अगस्त के बीच ओवल में खेला जाएगा। 

भारतीय टीम का स्क्वायड युवा सितारों से सजा है। वहीं, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, बुमराह और सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

वहीं, कप्तान शुभमन ने टेस्ट क्रिकेट में 32 मुकाबले खेले हैं। इसकी 59 पारियों में 1,893 रन बनाए हैं। शुभमन ने टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक और सात पचासे जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन का औसत 35.05 का रहा है। वहीं, उनका उच्चतम स्कोर 128 रन है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा