Friday, October 10, 2025
Homeविश्वआईडीएफ ने गाजा में निहत्थे लोगों पर गोली नहीं चलाई: बेंजामिन नेतन्याहू

आईडीएफ ने गाजा में निहत्थे लोगों पर गोली नहीं चलाई: बेंजामिन नेतन्याहू

तेल अवीव: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शुक्रवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्सेज) ने गाजा में निहत्थे और मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे लोगों पर गोली नहीं चलाई। 

इजराइल के अखबार हारेत्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने गाजा में न सिर्फ घृणित रक्त-अपराध किए बल्कि मानवीय सहायता के इंतजार में खड़े लोगों पर गोली चलाने का आदेश दिया। अखबार में प्रकाशित इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आईडीएफ के सैनिकों को निर्दोष लोगों को नुकसान न पहुंचाने के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं और वे इसका पालन करते हैं।

दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि यह “दुर्भावनापूर्ण झूठ” है जो “विश्व की सबसे नैतिक सेना” आईडीएफ को बदनाम करने के लिए गढ़ा गया है। आईडीएफ आतंकवादी दुश्मनों के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में काम करता है।

इजराइल सभी स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देशों से आह्वान करता है कि वह हमास आतंकवादी संगठन के खिलाफ न्यायपूर्ण और नैतिक लड़ाई में उसके साथ खड़े हों।

गाजा में संघर्ष विराम पर सहमति के संकेत

ईरान और इजराइल के बीच हाल ही में एक भीषण युद्ध समाप्त हुआ है। लेकिन इजराइल और हमास के बीच गाजा में लंबे समय से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध में गाजा में मानवीय और आर्थिक भारी नुकसान हुआ है। इजराइली मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में गाजा में संघर्ष विराम पर सहमति बनी है। रिपोर्ट की मानें तो गाजा में चल रहा संघर्ष अगले दो सप्ताह में समाप्त हो सकता है।

कई मोर्चों पर युद्धरत इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का मुकदमा भी चल रहा है। गाजा में युद्ध विराम से वह अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे में राहत की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन भी मिल रहा है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर इजराइल में नेतन्याहू के मुकदमे को बंद करने की मांग की।

वहीं, इजराइली अधिकारियों का कहना है कि यह पोस्ट अचानक नहीं आया, इसके पीछे एक बड़ा राजनयिक मकसद है, गाजा युद्ध खत्म करना, बंधकों की रिहाई और नेतन्याहू की क्षमा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा