IBPS PO Prelims Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) प्रीलिमिनरी परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है। परिक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) पदों की भर्ती के लिए यह परिक्षा 17, 23 और 24 अगस्त, 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 100 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न थे।
चयन प्रक्रिया और मार्किंग स्कीम
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईबीपीएस का लक्ष्य कुल 5,208 परिवीक्षाधीन अधिकारियों की रिक्तियों को भरना है। उम्मीदवारों को अगले चरण यानी ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होने हेतु, तीनों खंडों में न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, जिसका निर्णय आईबीपीएस द्वारा लिया जाएगा।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। हर गलत जवाब के लिए उस प्रश्न के लिए आवंटित अंकों का एक-चौथाई (0.25) अंक काटे जाएंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को तीनों टेस्ट में न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करना आवश्यक है। कट-ऑफ और शॉर्टलिस्टिंग की संख्या आई की जरूरत और मानदंडों के अनुसार तय की जाएगी।
मुख्य परीक्षा के लिए कौन पात्र है?
आईबीपीएस अपने नियमों के अनुसार प्रत्येक श्रेणी से पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा। उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है।
IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले गूगल क्रोम पर आधिकारिक वेबसाइट ibps.in खोलें
2. होमपेज पर IBPS PO Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नई पेज खुलेगी, जिसमें यह लॉगिन विवरण भरें:
-रजिस्ट्रेशन नंबर
-रोल नंबर और
-पासवर्ड या जन्मतिथि (DD-MM-YY)।
4. सबमिट बटन दबाएँ।
5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6. रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक जारी होने पर इसे यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा।