IBPS Gramin Bank RRB 14th Exam 2025: IBPS ग्रामीण बैंक रूरल रीजनल बैंक ने ऑफिस असिस्टेंट, बैंकिंग ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 12 हजार से अधिक पदों पर आवेदन निकाले गए हैं।
IBPS की इस भर्ती के लिए आवेदन एक सितंबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर है। इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 21 सितंबर ही तय की गई है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा अलग-अलग भर्ती के लिए अलग-अलग रखी गई है। ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18-28 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑफिसर स्केल I के पदों पर 18-30 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल III के लिए 21-40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए 21-32 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।
IBPS की इस भर्ती के तहत किस पद के लिए क्या है योग्यता?
ऑफिस असिस्टेंट – इस पद के लिए कुल 7972 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है।
ऑफिस स्केल I – इस पद के लिए कुल 3606 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री योग्यता मांगी गई है।
ऑफिसर स्केल II जनरल बैंकिंग ऑफिसर – इस पद के लिए 854 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। न्यूनतम योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
ऑफिसर स्केल II इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर – इस पद के लिए 87 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इनमें से किसी एक विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ डिप्लोमा मांगा गया है। इसके साथ ही इस पद के लिए एक साल का अनुभव भी मांगा गया है।
ऑफिसर स्केल II चार्टर्ड अकाउंटेंट – इस पद के लिए 69 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए योग्यता आईसीएआई से एग्जाम पास होना और सीए के रूप में एक साल का अनुभव मांगा गया है।
ऑफिसर स्केल II लॉ ऑफिसर – इसके लिए 48 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए एलएलबी की डिग्री अनिवार्य है और इसके साथ ही वकालत में 2 साल का अनुभव भी मांगा गया है।
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II– इस पद के लिए 16 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए योग्यता सीए या एमबीए फाइनेंस होना चाहिए। इसके लिए एक साल का अनुभव भी मांगा गया है।
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल – इसके लिए 15 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए योग्यता मार्केटिंग में एमबीए और एक साल का अनुभव मांगा गया है।
एग्रिकल्चर ऑफिसर स्केल II – इस पद के लिए 50 पदों पर आवेदन निकले हैं। इसके लिए योग्यता एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, डेयरी, एनिमल, वेटनरी साइंस या इंजीनियरिंग इनमें से किसी एक विषय में ग्रेजुएश के साथ 2 साल का अनुभव भी मांगा गया है।
ऑफिसर स्केल III – इस पद के लिए 199 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए। इसके साथ ही 5 साल का कार्यानुभव भी मांगा गया है।
क्या है आवेदन शुल्क?
IBPS की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग निकाला गया है। अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ें – Supreme Court में कोर्ट मास्टर के पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता?
ऐसे में अगर बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी की चाह है और रोजगार की तलाश में हैं तो इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यताओं को पूरी करते हैं तो आईबीपीएस की वेबसाइट https://ibpsreg.ibps.in/rrbxivscag25/ पर जाकर आवेदन करें।