नई दिल्लीः गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 455 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 6 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहा है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है वहीं, अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय की गई है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित आईबी द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान भी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
IB की इस भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
IB की इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखा गया है। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य है। इसके साथ ही मोटर मैकेनिजिस्म का ज्ञान भी अनिवार्य है। वहीं, कम से कम एक साल का ड्राइविंग लाइसेंस पुराना भी होना चाहिए। इसके अलावा जिस भी प्रदेश से अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं, इसके लिए सर्टिफिकेट भी मांगा गया है।
यह भी पढ़ें – UPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
इस भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किया गया है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 219 पद आरक्षित किए गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 90 पद आरक्षित किए गए हैं। इसकी तरह आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 46 पद आरक्षित किए गए हैं। एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 51 पद और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 49 पद आरक्षित किए गए हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
IB की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 650 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है। इसी तरह दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी 550 रुपये रखा गया है।
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं। इसे जमा करने के लिए ऑफलाइन व्यवस्था नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें – Madhya Pradesh एंप्लॉयमेंट सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
IB की इस भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा से कुछ दिन पहले इसका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं तो आईबी की वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/95554/Index.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों की सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित अधिसूचना जरूर पढ़ें।