Homeभारतमैं मुख्यमंत्री नहीं... दिल्ली CM ऐलान से पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे विधायक...

मैं मुख्यमंत्री नहीं… दिल्ली CM ऐलान से पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे विधायक बना रहे सस्पेंस

नई दिल्ली: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बुधवार को भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार’ में राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से विकास होगा। 

विधायक दल की बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। इधर, बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय पर जश्न का माहौल देखने को मिला। महिलाओं ने नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की।

नवनिर्वाचित विधायक हरीश खुराना ने कहा, “कुछ ही देर में दिल्ली को नया सीएम मिलने जा रहा है। दिल्ली में ‘डबल इंजन की सरकार’ में तेजी से विकास कार्य होंगे।” सीएम रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन तय करता है कि कौन सीएम होगा। विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “जीत का उत्साह है, सफलता का उत्साह है और विकसित भारत की विकसित दिल्ली बनाने की तैयारी है। नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक होगी। सभी नवनिर्वाचित पार्टी विधायक जल्द ही विधानसभा में शामिल होंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। ‘आप-दा’ से मुक्ति मिली है और यह दिल्ली की जीत है।”

नवनिर्वाचित विधायक करनैल सिंह ने कहा, “अब यह दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत राजधानी बनने जा रही है। विधायक दल की बैठक में सीएम फेस का चेहरा घोषित हो जाएगा।”

नवनिर्वाचित विधायक राज कुमार भाटिया ने कहा, “पर्यवेक्षक जा रहे हैं, और नाम घोषित होने के बाद सभी को बता दिया जाएगा। हमारे लिए गर्व की बात है कि भाजपा की सरकार बन रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का यह फल है।”

कल शपथ लेंगे दिल्ली के सीएम

नवनिर्वाचित विधायक अनिल शर्मा ने कहा, “कल (गुरुवार को) जब शपथ ली जाएगी, तो पहली ही कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए जाएंगे। पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, उनमें कई वादे पहली कैबिनेट की बैठक में पूरे किए जाएंगे।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version