टेक्सासः हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र चंद्रशेखर पोल की अमेरिका के टेक्सास में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तेलंगाना के पूर्व मंत्री और भारत राष्ट्र समिति के विधायक टी हरीश राव ने शनिवार, 4 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित घटना के समय टेक्सास के डेंटन में एक गैस स्टेशन में पार्ट टाइम काम कर रहा था।
बीआरएस नेता हरीश राव ने कहा कि पीड़ित ने अमेरिका जाने से पहले डेंटल सर्जरी (बीडीएस) में बैचलर किया था।
हरीश राव और परिवार के लोगों ने क्या कहा?
हरीश राव ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता पीड़ित परिवार के हैदराबाद स्थित घर गए और संवेदनाएं व्यक्त कीं। हरीश राव ने एक्स पर एक पोस्ट भी की। इस पोस्ट में लिखा “यह दुखद है कि एलबी नगर के दलित छात्र चंद्रशेखर पोल जिन्होंने बीडीएस पूरा किया था और उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका (डलास) गए थे, सुबह बदमाशों द्वारा गोलीबारी में मौत हो गई।”
हरीश राव ने रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार से पीड़ित के शव को अंतिम संस्कार के लिए लाने का आग्रह किया। लिंक्डइन प्रोफाइल पर दिए गए विवरण के मुताबिक, चंद्रशेखर बीते साल अगस्त से GEICO में वरिष्ठ डेटा विश्लेषक के रूप में कार्यरत थे। यहां पर वह पार्ट टाइम काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल अंबानी की याचिका की खारिज, SBI के आदेश को दी थी चुनौती
चंद्रशेखर के पास अमेरिका में एफ-1 वीजा था। उनके भाई दामोदर ने कहा कि उसने (चंद्रशेखर) ने अमेरिका में डेंटल सर्जरी में मास्टर्स डिग्री पूरी की थी और बीते छह महीने से नौकरी की तलाश कर रहा था। वह एक गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे।
चंद्रशेखर के भाई ने कहा कि हमारे पिता चार साल पहले नहीं रहे। ऐसे में मेरे भाई की मौत की खबर सुनकर मेरी मां पूरी तरह टूट गई हैं।
विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार
परिवार के एक रिश्तेदार शिवकुमार ने कहा कि पीड़ित की पहचान इससे हो पाई क्योंकि स्टेशन मैनेजर के पास चंद्रशेखर का पासपोर्ट था। उन्होंने बताया कि जब अमेरिका से अधिकारियों का फोन आया तो परिवार सदमे में आ गया। उन्होंने कहा कि यदि विदेश मंत्रालय उनके शव को वापस लाने में मदद करे तो हम उनके आभारी रहेंगे।
परिवार ने कहा कि वे हमले के पीछे क कारण भी जानना चाहेंगे। शिवकुमार ने कहा कि हमें इस बारे में कुछ भी नहीं पता कि क्या हुआ। हमें उम्मीद है कि अधिकारी हमें बताएंगे कि आखिर चंद्रशेखर को गोली क्यों मारी गई?
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, पीड़ित ने इससे अमेरिकन एक्सप्रेस में बतौर डेटा विश्लेषक के रूप में काम किया था। इस दौरान उन्होंने 2021-2023 तक चेन्नई में काम किया था। वहीं, साल 2020-2021 तक बेंगलुरु में हिटैची एनर्जी कंपनी प्रोग्रामर विश्लेषक का काम किया था।
इस घटना के बाद से अमेरिका के गन कल्चर के बारे में एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, अमेरिका के टेक्सास में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जहां हमलावर लोगों पर गोली चलाते हैं।