Friday, October 10, 2025
Homeविश्वइजराइल ने कैसे याह्या सिनवार को ट्रैक कर मिशन को दिया अंजाम?

इजराइल ने कैसे याह्या सिनवार को ट्रैक कर मिशन को दिया अंजाम?

यरुशलम: इजराइली सेना ने गुरुवार को बताया कि कैसे हमास चीफ याह्या सिनवार का पता उसने लगाया और फिर एक ऑपरेशन में मार गिराया। इजराइल की सेना के अनुसार सिनवार दक्षिणी गाजा में खुद का पता लगने से बचने के लिए लगातार ‘एक इमारत से दूसरे इमारत’ मे जाकर अपनी लोकेशन बदलता था। हालाकि, इसी दौरान इजराइल की सेना उसे ट्रैक करने में कामयाब हो गई और फिर मार डाला गया।

इजराइल ने 61 वर्षीय सिनवार की मौत को 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमलों के साथ शुरू हुए गाजा युद्ध के बाद से इस समूह को दिए गए सबसे बड़े झटकों में से एक बताया है।

इजराइल की सेना ने एक बयान में पुष्टि की है कि एक साल की लंबी खोज के बाद 16 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) को दक्षिणी कमान के आईडीएफ सैनिकों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक ऑपरेशन में हमास के मौजूदा चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया।

इजराइल की सेना ने क्या बताया है?

इजराइली सेना के बयान में कहा गया है, ‘पिछले एक वर्ष के दौरान आईडीएफ और आईएसए (शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) द्वारा किए गए दर्जनों ऑपरेशन और हाल के हफ्तों में उस क्षेत्र में जहां सिनवार को मार गिराया गया, वहां उसे एक तरह से घेर लिया गया था और उसकी ऑपरेशन मूवमेंट बंद हो गई थी क्योंकि उसका लगातार पीछा किया जा रहा था।’

बयान के अनुसार, ‘इलाके में सक्रिय 828वीं ब्रिगेड (बिस्लाच) के आईडीएफ सैनिकों ने तीन आतंकवादियों की पहचान की और उन्हें मार गिराया। शव की पहचान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यह पुष्टि की जा सकती है कि याह्या सिनवार को मार गिराया गया।’

बाद के एक और बयान में इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सिनवार को क्षेत्र के राफा जिले में दो अन्य लड़ाकों के साथ देखे जाने के बाद मार दिया गया।

भागते हुए सिनवार दो साथियों से बिछड़ा…

हगारी ने कहा, ‘हमारे सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों की पहचान की जो भागते हुए एक घर से दूसरे घर जा रहे थे।’

इसके बाद इजराइली सैनिकों ने उन पर पर हमला कर दिया। इससे सिनवार को अकेले भागने पर मजबूर होना पड़ा क्योंकि गोलीबारी के बाद भाग रहे तीनों अलग-अलग हो गए। हगारी ने बताया, ‘सिनवार एक इमारत में अकेले भागा और हमारी सेना ने ड्रोन से क्षेत्र को स्कैन किया, जिसे आप इस फिल्म में देख सकते हैं। गोलीबारी में याह्या सिनवार के हाथ में पहले चोट लगी। उसे यहां अपना चेहरा ढके हुए देखा जा सकता है। उसने कोई चीज भी ड्रोन पर फेंकी।’

सिनवार के साथ नहीं था कोई बंधक

सेना द्वारा जारी किए गए ड्रोन फुटेज में सिनवार को एक क्षत-विक्षत इमारत में अकेले दिखाया गया है और उसके एक हाथ में गंभीर चोट लगी है। वीडियो में दिखता है कि उसका सिर भी पारंपरिक स्कार्फ से ढका हुआ है और वह पास आ रहे ड्रोन पर कुछ फेंक रहा है।

हगारी ने कहा, ‘हमने उसकी पहचान इमारत के अंदर एक आतंकवादी के रूप में की। हमने इमारत में गोलीबारी की और हम क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए अंदर गए। हमने उसे एक बंदूक और 40 हजार शेकेल (इजराइली मुद्रा) के साथ पाया। वह भाग रहा था और हमारी सेना ने उसे मार गिराया।’

बकौल हगाजी, ‘जिन आतंकवादियों को हमने मार गिराया उनके पास कोई बंधक नहीं था और हमारी सेना अब इलाके की जांच कर रही है।’

7 अक्टूबर के हमले का मास्टर माइंड था सिनवार

इजराइल ने सिनवार पर हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद डिफ के साथ 7 अक्टूबर के हमलों का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था। इजराइली सेना डिफ को इस साल की शुरुआत में एक हमले में मारा गिराने का दावा कर चुकी है। हालांकि हमास ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

इसी साल अगस्त में इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद सिनवार ने उसकी जगह ली थी और हमास चीफ बना था। हानिया को 31 जुलाई को ईरान में मारा गया था। इजराइल ने हालांकि हानिया की मौत पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इससे पहले पिछले साल हमास के हमले में इजरायली धरती पर 1,206 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे। आधिकारिक इजराइली आंकड़ों इसमें कैद में मारे गए बंधक भी शामिल हैं। हमास ने इस हमले के बाद करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था।

दूसरी ओर हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में इजराइल के जवाबी सैन्य हमले में अभी तक करीब 42 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इनमें से अधिकांश नागरिक हैं। संयुक्त राष्ट्र भी इन आंकड़ों को विश्वसनीय मान रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा