Friday, October 10, 2025
HomeमनोरंजनHouse arrest show controversy: उल्लू ऐप ने बजरंग दल से मांगी माफी,...

House arrest show controversy: उल्लू ऐप ने बजरंग दल से मांगी माफी, सारे एपिसोड पहले ही कर दिए थे डिलीट

मुंबईः डिजिटल प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर प्रसारित हुए ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर चौतरफा विरोध और आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामले को लेकर एजाज खान और निर्माताओं को समन भी जारी हो चुका है। उल्लू ऐप ने शो के सारे एपिसोड हटाने के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल से माफी मांगी है।  

उल्लू ऐप पर ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर बजरंग दल ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गर्माता देख उल्लू ऐप ने हाउस अरेस्ट के सभी शो हटा दिए और बजरंग दल से औपचारिक तौर पर पत्र लिखकर माफी मांगी है।

उल्लू ऐप की सफाई और माफी

उल्लू ऐप ने माफी मांगते हुए लिखा, “हम आपको सूचित करते हैं कि उल्लेखित शो के सभी एपिसोड 3-4 दिन पहले हटा दिए गए थे। यह रिलीज आंतरिक टीम की अनदेखी और लापरवाही का परिणाम था, जिसे हम स्वीकार करते हैं। कानून का पालन करने वाली संस्था के रूप में हम शो के रिलीज से हुई किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। हम इस मामले को ध्यान में लाने के लिए आपकी सतर्कता और सक्रिय नजरिए की सराहना करते हैं। एक बार फिर हम इसके कारण उत्पन्न हुई किसी भी तरह की परेशानी या व्यवधान के लिए खेद व्यक्त करते हैं।”

धार्मिक भावनाओं को आहत करने और महिलाओं के अश्लील चित्रण के आरोप के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर मुंबई की अंबोली पुलिस ने प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान के खिलाफ 2 मई को एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 3(5), आईटी एक्ट की धारा 67(अ) और 67, साथ ही महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 4, 6 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

गौतम रावरिया ने अपने बयान में कहा कि उन्हें 25 अप्रैल को ‘हाउस अरेस्ट’ वेब सीरीज के बारे में जानकारी मिली, जिसमें महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा और सीन प्रस्तुत किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कंटेंट ‘देवी समान महिलाओं’ का अपमान करता है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से इस शो को लेकर कई शिकायतें मिली थीं। जब उन्होंने शो की जांच की, तो पाया कि यह वेब सीरीज न केवल उल्लू ऐप पर उपलब्ध है, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसके लिंक शेयर किए जा रहे हैं।

रावरिया का आरोप है कि प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान ने मिलीभगत करके ऐसा कंटेंट तैयार किया जो महिलाओं का अपमान करता है और समाज में गलत मैसेज देता है। जब उन्होंने एजाज खान से इस पर बात करनी चाही, तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद, बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को उल्लू ऐप के अंधेरी पश्चिम स्थित कार्यालय में एक लिखित आवेदन देकर ‘हाउस अरेस्ट’ सीरीज को बंद करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा