शिमलाः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार, 7 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। इसकी चपेट में एक बस आ गई जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के बालूघाट इलाके में बारिश के बाद हुए भूस्खलन के बाद पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हुई बस के मलबे से अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं। इस बस में 28 से 30 यात्री सवार थे।
बिलासपुर में दर्ज की गई बारिश
बिलासपुर में 7 अक्टूबर को 12.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। दुर्घटनाग्रस्त बस से तीन बच्चों को बचाया गया और उन्हें बर्थिन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना करीब साढ़े 6 बजे हुई। इस दौरान बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। यह बस मरोत्तन से घुमारिविन जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, पहाड़ का एक हिस्सा निजी बस पर गिर गया। इसके बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। इसका मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें – Bihar SIR: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची से बाहर किए गए नामों की सूची जमा करने को कहा, 9 अक्टूबर दी डेडलाइन
यह हादसा बरठी के पास भालू में भूस्खलन के कारण हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। मलबे और पत्थरों के गिरने से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें जुटी हैं।
पीएम मोदी और सीएम ने दुख व्यक्त किया
पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, घायल लोगों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने और उनके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान: जाफर एक्सप्रेस में IED ब्लास्ट, पटरी से उतरी ट्रेन…पाक सेना के जवान भी थे सवार
इंडिया टुडे ने बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर राहुल कुमार के हवाले से लिखा कि दुर्घटना में 15 लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि बस में 30 लोग सवार थे। हालांकि, अभी सही संख्या का पता नहीं चला है।
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हैं।