Friday, October 10, 2025
Homeभारतहिमाचलः हमीरपुर इलाके में मिला पाकिस्तानी एयरलाइंस का लोगो वाला गुब्बारा, मचा...

हिमाचलः हमीरपुर इलाके में मिला पाकिस्तानी एयरलाइंस का लोगो वाला गुब्बारा, मचा हड़कंप, जांच तेज

हमीरपुरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक मॉडल गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। 

यह घटना हमीरपुर जिले के बड़सर थाना क्षेत्र के रैली जजरी पंचायत अंतर्गत करनेहड़ा गांव की है, जो हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर स्थित है। स्थानीय पंचायत प्रधान की सूचना पर बड़सर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे की मंशा क्या हो सकती है, इसका पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। गुब्बारे में पाकिस्तान एयरलाइंस का लोगो और अन्य चिह्न साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ऐसे में अगले ही दिन सीमावर्ती गांव में इस तरह का मामला सामने आने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।

जिले के एसपी भगत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि गुब्बारे में प्रयुक्त सामग्री की भी जांच की जा रही है और जल्द ही इसके स्रोत तथा इसके पीछे की मंशा का खुलासा किया जाएगा।

फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा निगरानी और सख्त कर दी गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में तल्खियां बढ़ गई हैं। ऐसे में इस गुब्बारे के मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा