Friday, October 10, 2025
Homeविश्वसीरिया संघर्ष से हिजबुल्लाह को हुआ बड़ा नुकसान, हथियारों की आपूर्ति मार्ग...

सीरिया संघर्ष से हिजबुल्लाह को हुआ बड़ा नुकसान, हथियारों की आपूर्ति मार्ग में आई रुकावट

बेरूतः हिजबुल्लाह नेता नईम कासिम ने माना है कि सीरिया में हुए संघर्ष का असर उस मार्ग पर भी पड़ा है जिससे होकर उनके हथियार पहुंचते थे। असद सरकार के पतन के बाद शनिवार को अपने पहले टेलीविजन संबोधन में, कासिम ने व्यवधान को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि एक बार नई व्यवस्था स्थापित हो जाने पर आपूर्ति मार्ग को बहाल किया जा सकता है, या हिजबुल्लाह वैकल्पिक मार्गों की तलाश कर सकता है।

कासिम ने कहा, “हां, हिजबुल्लाह ने इस स्तर पर सीरिया के माध्यम से सैन्य आपूर्ति मार्ग खो दिया है, लेकिन यह नुकसान प्रतिरोध के काम का एक विवरण है।” उन्होंने कहा, “एक नई व्यवस्था आ सकती है और यह मार्ग सामान्य हो सकता है, और हम अन्य तरीकों की तलाश कर सकते हैं।”

हिजबुल्लाह 2013 में सीरिया में हस्तक्षेप करना शुरू किया

हिजबुल्लाह ने 2013 में सीरिया में हस्तक्षेप करना शुरू किया था, ताकि असद को उस समय उसे सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे विद्रोहियों को कुचलने में मदद मिल सके। पिछले हफ्ते, जब विद्रोही दमिश्क के पास पहुंचे, तो समूह ने अपने लड़ाकों की वापसी के लिए निगरानी अधिकारी भेजे।

असद परिवार के 50 से ज्यादा साल के शासन की जगह अब एक कार्यवाहक सरकार ने ले ली है, जिसे हयात तहरीर अल-शाम ने बनाया है, जो अल-कायदा से जुड़ा एक पूर्व संगठन है, जिसने विद्रोही हमले का नेतृत्व किया था।

हिजबुल्लाह की नए शासकों से अपील- इजराइल को न दे मान्यता

हिजबुल्लाह प्रमुख ने यह भी कहा कि सीरिया के नए शासकों को पड़ोसी इजराइल को मान्यता नहीं देनी चाहिए या उसके साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए। सीरिया ने हिजबुल्लाह के संरक्षक ईरान को लेबनान में हथियारों के काफिले भेजने के लिए एक ज़मीनी रास्ता मुहैया कराया था। इस तरह के काफिलों को अक्सर इजरायली हवाई हमलों का निशाना बनाया जाता था, लेकिन आतंकी समूह इसके बावजूद खुद को भारी हथियारों से लैस करने में सक्षम था।

हयात तहरीर अल-शाम समूह के नेतृत्व में उग्रवादी समूहों के गठबंधन ने 8 दिसंबर को दमिश्क पर कब्जा कर लिया था, जिसके कारण असद की सरकार गिर गई थी।

कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह तभी नई सरकार का आकलन कर सकता है जब वह स्थिर हो जाए और अपनी स्थिति स्पष्ट कर दे। उन्होंने कहा, “हालांकि, हमें उम्मीद है कि लेबनानी और सीरियाई लोग और सरकारें सहयोग करना जारी रखेंगी।”

(यह कहानी आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा