Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वIran Israel Tension: हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर किया हमला, दागी दर्जनों...

Iran Israel Tension: हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर किया हमला, दागी दर्जनों मिसाइलें, कहा- गाजा के समर्थन में किया अटैक

Iran Israel Tension: ईरान समर्थित लेबनानी ग्रुप हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को उत्तरी इजराइल पर हमला किया है। इसकी जानकारी देते हुए टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि हालांकि इजराइली सुरक्षा ने इसको रोकने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ रॉकेट खाली स्थानों पर गिरे और कुछ मिसाइलें इजराइल पहुंची ही नहीं थी, बल्कि पास के देश लेबनान में गिर गए।

इजराइल रक्षा बल (IDF) के अनुसार, लेबनान से उत्तरी इजराइल की ओर लगभग 40 रॉकेट दागे गए हैं। हमले के बाद आईडीएफ ने कहा है कि हिजबुल्लाह द्वारा लॉन्च किए गए दो विस्फोटक से भरे ड्रोन को इजराइली हवाई सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेट को इजराइली सुरक्षा सिस्टम द्वारा रोकने पर उत्तरी इजराइल में सायरन भी बजने लगे थे। हालांकि इस हमले को लेकर हिजबुल्लाह ने अभी तक किसी के घायल होने का कोई भी दावा नहीं किया है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायली हवाई हमले के बाद तेहरान द्वारा जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच यह हमला हुआ है। इस हमले में ईरान के दो बड़े जनरलों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के संभावित हमले को देखते हुए इजराइल हाई अलर्ट पर है। इजराइल के सैन्य प्रमुख हरजी हलेवी ने कहा है कि हमले का जवाब देने के लिए उनकी सेना यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के साथ तैयार है।

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा यूएसएस ड्वाइट आइजनहावर विमानवाहक पोत को लाल सागर के माध्यम से उत्तर इजराइल की ओर भेजा गया है। यह पोत ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों और ड्रोन को रोकने में सक्षम है।

बता दें कि सात अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने दक्षिणी इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1200 लोगों की जान गई थी और 253 लोगों को हमास के लड़ाकुओं द्वारा उन्हें अगवा किया गया था।

इस हमले के दूसरे दिन से ही हिजबुल्लाह के नेतृत्व वाली सेना इजरायली समुदायों और उसके सैन्य चौकियों को निशाना बना रहे हैं और हर रोज इन पर हमला कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने कहा है कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच गाजा के समर्थन में उसने यह हमला किया है। हिजबुल्लाह ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले हुई “जायोनी आक्रामकता” की प्रतिक्रिया के रूप में ईन जेइतिम में आईडीएफ बेस को निशाना बनाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा