Homeविश्वनिज्जर की हत्या के आरोपी तीनों भारतीय पर कनाडा की कोर्ट में...

निज्जर की हत्या के आरोपी तीनों भारतीय पर कनाडा की कोर्ट में सुनवाई…क्या है ये पूरा मामला, पकड़े गए तीनों कौन हैं

पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी जिसके तीन मुख्य आरोपियों को मंगलवार को कनाडाई कोर्ट में पेश किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शुक्रवार को एडमॉन्टन में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और हत्या की साजिश करने का आरोप लगा है। ऐसे में अदालती कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारी भी वहां मौजूद थे।

इंडिया टुडे के मुताबिक, मंगलवार को सर्रे में कोर्ट के बाहर भारी संख्या विरोध प्रदर्शन भी देखा गया है। वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने निज्जर के सम्मान में प्ले कार्ड लिए हुए थे और साथ में नीले और पीले झंडे लहरा रहे थे।

बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर यह आरोप लगाया था कि उसके एजेंटों द्वारा यह हत्या की गई है। जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को भारत ने “बेतुका” और “प्रेरित” बताकर उसे खारिज कर दिया था जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तें काफी प्रभावित भी हुए थे।

क्या है पूरा मामला

द हिन्दू की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई नागरिक निज्जर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह कनाडा के सर्रे शहर के एक गुरुद्वारे में मौजूद था। उसकी हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से यह कहा गया है कि निज्जर की हत्या की साजिश एक मई और 18 जून को सर्रे और एडमॉन्टन में रची गई थी।

मामले में स्थानीय पुलिस की अगर मानें तो ये आरोपी पांच साल पहले कनाडा आए थे और उन पर मादक पदार्थों की तस्करी और हिंसा के आरोप हैं।

कौन हैं ये तीन आरोपी

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल आरोपियों के नाम करण बराड़, करणप्रीत सिंह और कमलप्रीत सिंह है। ट्रिब्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कमलप्रीत सिंह पंजाब के जालंधर शहर का रहने वाला है।

उसे जानने वाले रिश्तेदारों का कहना है कि वह बहुत ही अच्छा लड़का है और एक सभ्य परिवार से आता है। इस हत्याकांड में उसके आरोपी होने पर गांव वालों को बहुत बड़ा शॉक लगा है। गांव वालों ने बताया कि साल 2019 में कक्षा 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था।

इस हत्याकांड का एक और आरोपी करणप्रीत सिंह भी जालंधर का रहने वाला है। वह बटाला के पास सुंधल गांव में रहता था। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह दोनों दोस्त हैं और वे पढ़ाई के दौरान अपना रूम भी एक दूसरे से साझा करते थे।

गांव वालों ने यह भी बताया कि मामले में तीसरा आरोपी करण बराड़ भी जालंधर के कोटकपूरा का रहने वाला है।

करीब एक साल पहले करण की दोस्ती कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह से हुई थी। उनकी दोस्ती कमलप्रीत की बहन की शादी में हुई थी जिसमें वह एक मिडिएटर के रूप में शामिल हुआ था। मामले में बोलते हुए नकोदर के एसएचओ इंस्पेक्टर जय राम ने कहा कि कमलप्रीत का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version