Friday, October 10, 2025
Homeभारतहरियाणाः CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, कांवड़ यात्रा के दौरान गांववालों...

हरियाणाः CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, कांवड़ यात्रा के दौरान गांववालों से हुआ था विवाद

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत जिले में 28 जुलाई को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से कुछ दिन पहले हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान जवान की अपने गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था।  

सीआरपीएफ जवान की हत्या के संबंध में 2 अगस्त (शनिवार) को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, जवान की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। 28 जुलाई को जब कृष्ण कुमार घर वापस आ रहे थे तभी दो संदिग्धों ने उन पर खुली फायरिंग की जिससे उनकी मौत हो गई। कृष्ण कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और एक बच्चा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर लाल सिंह के हवाले से लिखा “कुछ दिन पहले कांवड़ यात्रा के दौरान गांव के कुछ युवाओं से उनकी बहस हो गई थी। उनकी पहचान की गई है।” पुलिस ने निशांत और आजाद नाम के दो युवकों की पहचान हत्या मामले में की है।

हत्या की रची गई थी साजिश

इंडिया टुडे ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि कृष्णा की हत्या की साजिश कथित तौर पर हरिद्वार जाने से पहले ही रची गई थी। आरोपियों ने कृष्ण के अलावा आनंद उर्फ पहिया की भी हत्या की योजना बनाई थी।

इस मामले में सागर नाम के युवक की कार हत्या में इस्तेमाल की गई थी। अजय और निशांत सागर की कार लेकर खीरी दमकन गांव गए थे। अजय और निशांत, कृष्ण को गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने कार ड्राइवर सागर, प्रवीण उर्फ मेंढक और मोहित को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी निशांत और अजय अभी भी फरार हैं। मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापा मार रही है। तीनों आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया गया है और एक दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा