Friday, October 10, 2025
Homeविश्वइजराइल की भारी बमबारी के बीच हमास ने की सभी बंधकों को...

इजराइल की भारी बमबारी के बीच हमास ने की सभी बंधकों को रिहा करने की पेशकश

तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर युद्धविराम के संकेत मिल रहे हैं। हमास ने कहा है कि वह गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले सभी इजराइली बंधको को छोड़ने के लिए तैयार है।

हमास के नेता और उसकी ओर से युद्ध विराम वार्ता का नेतृत्व कर रहे खलील अल-हाया ने एक टेलीविजन भाषण में कहा कि वे अब अंतरिम समझौतों को स्वीकार नहीं करेंगे, या ऐसा रुख जिसे इजराइल शायद ही स्वीकार करे और जिससे हाल के हफ्तों में फिर से शुरू हुए विनाशकारी हमलों को समाप्त करने में और देरी हो।

आरोप भी…युद्ध खत्म करने की पेशकश भी

हमास ने एक ‘व्यापक पैकेज’ पर बातचीत की पेशकश की है। इस पेशकश के तहत गाजा युद्ध की समाप्ति, इजराइल द्वारा जेल में बंद किए गए फिलिस्तीनियों की रिहाई और गाजा के पुनर्निर्माण के बदले में उसके कब्जे में शेष सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा।

हाया ने कहा, ‘नेतन्याहू (बेंजामिन) और उनकी सरकार अपने राजनीतिक एजेंडे को छिपाने के लिए आंशिक समझौतों का इस्तेमाल करते हैं, जो विनाश और भुखमरी के युद्ध को जारी रखने पर आधारित है, भले ही इसकी कीमत उनके सभी कैदियों (बंधकों) की बलि क्यों न हो।’ 

इस बीच, मिस्र के मध्यस्थ जनवरी में समाप्त हुए पूर्ववर्ती युद्धविराम समझौते को फिर से लागू कराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, फिलहाल इस मोर्चे पर बहुत कम प्रगति हुई है, क्योंकि इजराइल और हमास एक-दूसरे पर इसके फेल होने का आरोप लगा रहे हैं।

‘शर्तें नहीं बदली हैं…बंधकों को रिहा करो’

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जेम्स हेविट ने कहा, ‘हमास की टिप्पणियों से पता चलता है कि वे शांति में नहीं बल्कि हिंसा में रुचि रखते हैं। ट्रंप प्रशासन द्वारा रखी गई शर्तें नहीं बदली हैं, बंधकों को रिहा करें या नरक का सामना करें।’

इससे पहले फिलिस्तीनी और मिस्र के सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया था युद्धविराम को बहाल करने और इजराइली बंधकों को मुक्त करने के लिए काहिरा में सोमवार को हुई बातचीत का ताजा दौर बिना किसी स्पष्ट सफलता के समाप्त हो गया था।

इजराइल ने बंधकों को रिहा करने और युद्ध को समाप्त करने के मकसद से  अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू करने के लिए गाजा में 45 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था। हमास ने पहले ही इसकी एक शर्त को अस्वीकार कर दिया है – कि वह अपने हथियार डाल दे। 

हमास ने अभी तक पिछले युद्धविराम समझौते के तहत 38 बंधकों को रिहा किया है, जो कुछ महीने पहले समाप्त हो गया था। इसके बाद गाजा में इजराइल ने जमीनी और हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए थे। इजराइल का कहना है कि अभी करीब 60 बंधक हमास के कब्जे में हैं।

गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूब 2023 को इजराइली क्षेत्र में एक बड़े हमले को अंजाम दिया था। इस दौरान उसने कई लोगों को बंधक बनाय। इसके बाद इजराइल ने अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू की थी जो अब तक जारी है। इस बीच कुछ दिनों का एक युद्धविराम भी हुआ था। इस जंग में गाजा क्षेत्र स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 51,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा