Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनगुरु दत्त की पोतियों ने किया खुलासा- अलग होने के बाद भी...

गुरु दत्त की पोतियों ने किया खुलासा- अलग होने के बाद भी गीता दत्त से फोन पर बात करते थे फिल्म निर्माता

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रहस्यमयी फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं में से एक गुरु दत्त का जीवन और उनके रिश्ते हमेशा से लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहे हैं। गुरु दत्त की 100वीं जयंती के मौके पर, उनकी पोतियों गौरी और करुणा दत्त ने IANS के साथ एक विशेष बातचीत में उनके जीवन, फिल्मों और शौक के बारे में कई दिलचस्प बातें साझा कीं।

यह पूछे जाने पर कि गुरु दत्त से अलग होने के बाद गीता दत्त कहाँ रहती थीं, करुणा ने बताया कि वे अलग-अलग घरों में रहने के बावजूद मुंबई में ही थीं। उन्होंने खुलासा किया कि अलग होने के बाद वे एक-दूसरे से फोन पर बात किया करते थे।

करुणा ने यह भी बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में, जब गुरु दत्त फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम करने या लोकेशन की तलाश में मुंबई से बाहर जाते थे, तो वह गीता दत्त को खत लिखा करते थे। उन खतों में वह जल्द वापस आने और एक साथ छुट्टी पर जाने जैसी बातें लिखा करते थे।

कौन थे गुरु दत्त?

गुरु दत्त 1940 और 1950 के दशक के एक अनुभवी फिल्म निर्माता और अभिनेता थे। वह ‘प्यासा’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’, ‘चौदहवीं का चाँद’, और ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ जैसी कल्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शास्त्रीय और पार्श्व गायिका गीता दत्त से फिल्म ‘बाजी’ के सेट पर मुलाकात के बाद शादी की थी। गुरु दत्त का निधन मात्र 39 साल की उम्र में हो गया था, जिसके बाद उनकी फिल्मों को कल्ट का दर्जा मिला।

100वीं जयंती पर फिल्मों का हुआ था प्रदर्शन

हाल ही में गुरु दत्त की 100वीं जयंती मनाने के लिए, उनकी छह फिल्मों — जिनमें ‘प्यासा’, ‘बाजी’, ‘चौदहवीं का चाँद’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ शामिल हैं — को पुनर्स्थापित (restored) किया गया था और पूरे भारत के सिनेमाघरों में उनका प्रदर्शन किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा