Friday, October 10, 2025
Homeभारतगुजरात: जीएसटी धोखाधड़ी मामले में पत्रकार महेश लांगा गिरफ्तार, 20 लाख रुपये...

गुजरात: जीएसटी धोखाधड़ी मामले में पत्रकार महेश लांगा गिरफ्तार, 20 लाख रुपये नकद जब्त

अहमदाबादः अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को द हिंदू के वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को जीएसटी से संबंधित कथित धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि लांगा के घर से 20 लाख रुपये नकद, कुछ सोने के आभूषण और जमीन के कागजात बरामद किए गए।

केंद्रीय जीएसटी विभाग की शिकायत के बाद अहमदाबाद, जूनागढ़, सूरत, खेड़ा और भावनगर में 14 जगहों पर छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी हुई। क्राइम ब्रांच ने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि 200 से अधिक फर्जी कंपनियां फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए कथित तौर पर धोखाधड़ी में शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच ने आगे कहा कि कथित तौर पर फर्मों ने करों की चोरी को सुविधाजनक बनाने के लिए जाली पहचान और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। केंद्रीय जीएसटी को महेश लांगा की पत्नी और पिता के नाम पर जाली दस्तावेज मिले, जिनका इस्तेमाल उन फर्जी फर्मों में संदिग्ध लेनदेन के लिए किया गया था।

ये भी पढ़ें : ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पर यति नरसिंहानंद के सहयोगी ने दर्ज कराई शिकायत, क्या है मामला?

क्राइम ब्रांच ने क्या कहा?

क्राइम ब्रांच ने एक बयान में कहा, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि फर्जी बिलिंग, फर्जी दस्तावेज और गलत बयानी के जरिए सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व चूना लगाने की बड़ी साजिश रची गई थी।” पुलिस उपायुक्त (अपराध) अजीत राजियन ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार, जो ‘द हिंदू’ अखबार में कार्यरत हैं, को विस्तृत पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

अपराध शाखा ने मामले के संबंध में ध्रुवी एंटरप्राइज, ओम कंस्ट्रक्शन, राज इंफ्रा, हरेश कंस्ट्रक्शन कंपनी और डीए एंटरप्राइज समेत कई व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा