Friday, October 10, 2025
Homeभारतगुजरातः बनासकांठा के पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 18 मजदूरों की...

गुजरातः बनासकांठा के पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 18 मजदूरों की मौत, कई घायल

अहमदाबाद: गुजरात के डीसा में मंगलवार एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 18 मजदूरों की मौत हो गई है। कई मजदूरों के घायल होने की भी खबर है जिनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। यह घटना धुनवा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में घटी, जहां विस्फोट के समय मजदूर काम कर रहे थे। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट गनपाउडर यूनिट में हुआ, जिससे फैक्ट्री में आग लग गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के गोदाम भी ढह गये और मलबा 200 मीटर तक फैल गया। विस्फोट के कारण कई मजदूरों के शरीर के अंग दूर-दूर तक बिखर गए, जिनके अवशेष पास के खेतों में भी पाए गए। आग इतनी भीषण थी कि इसपर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को 5 से 6 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मृतकों में अधिकतर मध्य प्रदेश के रहने वाले

घटना स्थल पर जब फायर ब्रिगेड और 108 एम्बुलेंस टीम पहुंची, तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची थी। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में अधिकांश मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी थे, जो दो दिन पहले ही मजदूरी के लिए यहां आए थे। यह सभी मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे, जब यह भयंकर विस्फोट हुआ। उन्हें बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल सका। फैक्ट्री परिसर में मजदूरों के परिवार भी रह रहे थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और मृतकों की पहचान की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है, जिनमें से कुछ 40 प्रतिशत से अधिक झुलस चुके हैं। घायलों को इलाज के लिए डीसा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसा एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि प्रशासन इस हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है। बानासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि प्रशासन द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और घायलों को चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

फैक्ट्री के पास नहीं था पटाखा बनाने का लाइसेंस

दैनिक भास्कर के मुताबिक फैक्ट्री के मालिक कुंचल सिंधी के पास केवल पटाखा बेचने का लाइसेंस था, लेकिन यहां पटाखे भी बनाए जा रहे थे। स्थानीय पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुट गई है। मीडिया आउटलेट से बात करते हुए एक मजदूर ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि कुछ समझ नहीं आया और फिर हमलोग बेहोश हो गए। आँखेंं खुली तो चारों तरफ आग की लपटें ही दिखाई दे रही थी। उसने बताया कि किसी तरह झुलसी हालत में हमलोग बाहर निकलने में कामयाब रहे।

 विस्फोट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, सात की मौत, कई घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा