Friday, October 10, 2025
Homeभारतबढ़ रहा है कोरोना से मौत का ग्राफ, एक्टिव केस 4 हजार...

बढ़ रहा है कोरोना से मौत का ग्राफ, एक्टिव केस 4 हजार पार; महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में बढ़ी चिंता

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 मामलों में चिंताजनक उछाल देखा जा रहा है। सोमवार को सक्रिय मामलों की संख्या 3,961 पर पहुंच गई, जो रविवार से 566 अधिक है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की रिपोर्टिंग कर रहे हैं। 1 जनवरी से अब तक देश में 32 कोविड-संबंधी मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में हुई चार मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से चार बुजुर्ग हैं, जिन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और निमोनिया जैसी पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां थीं।  पांच मृतक मरीजों में एक केरल, दो महाराष्ट्र, एक पश्चिम बंगाल और एक तमिलनाडु का है।  साथ ही इस साल जनवरी से लेकर अब तक कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है। 

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जहां बीते कुछ दिनों में 124 नए संक्रमण सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 393 हो गई।  महाराष्ट्र में 69 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 494 हो गई।  पश्चिम बंगाल में 11 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 372 हो गई। 

आईसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल ने पुष्टि की कि दक्षिणी और पश्चिमी भारत से सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चलता है कि मामलों में मौजूदा उछाल ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के कारण है, जिन्हें गंभीर के रूप में क्लासीफाइड नहीं किया गया है।  उनका कहना है कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।  इस समय कुल मिलाकर हर किसी को निगरानी करनी चाहिए, सतर्क रहना चाहिए।  साथ ही साथ उन्होंने दावा किया है कि कोरोना के इस वेरिएंट से कोई चिंता की बात नहीं है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा