Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकGoogle ने 2024 में हटाए एक करोड़ से अधिक असत्यापित चुनावी विज्ञापन

Google ने 2024 में हटाए एक करोड़ से अधिक असत्यापित चुनावी विज्ञापन

कैलिफोर्नियाः मल्टीनेशनल कंपनी गूगल ने कहा है कि साल 2024 में उसने असत्यापित विज्ञापनदाताओं से आए एक करोड़ सात लाख (10.7 मिलियन) चुनावी विज्ञापन हटाए हैं। यह संख्या साल 2023 में हटाए गए विज्ञापनों से 46 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा साल 2023 में असत्यापित विज्ञापनदाताओं से आने वाले 73 लाख (7.3 मिलियन) चुनावी विज्ञापन हटाए थे।   

कंपनी का यह डेटा विज्ञापन सुरक्षा की वार्षिक रिपोर्ट से सामने आया है जो 16 अप्रैल को पेश की गई। इस बाबत गूगल के विज्ञापन सुरक्षा के जनरल मैनेजर एलेक्स रोड्रिगेज ने कहा “हमारी कुल संख्या में चुनावी विज्ञापनों की संख्या बहुत कम है। लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण सेट है जिसकी वजह से हम चुनावी विज्ञापन पर अधिक ध्यान देते हैं। शीर्ष स्तर पर कमी यह है कि खाते हटाए गए हैं और वे घोटाले या धोखाधड़ी के बारे में व्यापक चिंताओं के बारे में थे।”

भारत में हुए थे लोकसभा चुनाव

हालांकि रोड्रिगेज ने साल 2024 में हुए समग्र चुनावी विज्ञापन का प्रतिशत बताने से इंकार किया है। बीते साल भारत में लोकसभा चुनाव हुए थे जहां पर राजनीतिक दलों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे गूगल और यूट्यूब ने चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राजनीतिक दल अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी विज्ञापन देने लगे हैं।

कई राजनीतिक दलों ने आम चुनाव से पहले भारी मात्रा में विज्ञापन पर खर्च किया था। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने 156.95 करोड़ रुपये गूगल पर विज्ञापन दिखाने के लिए खर्च किए थे। वहीं, मेटा पर 24.63 करोड़ खर्च किए थे। ये आंकड़े पार्टी द्वारा ही जारी किए गए हैं। 

गूगल की क्या हैं नीतियां?

गूगल की नीतियों में स्पष्ट किया गया है कि सभी चुनाव विज्ञापनों में “भुगतानकर्ता” का खुलासा शामिल होना चाहिए और इसे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध पारदर्शिता रिपोर्ट में विज्ञापन संकलन का हिस्सा बनाया जाएगा। साल 2023 में कंपनी ने चुनाव विज्ञापनों में AI-जनरेटेड सामग्री के लिए प्रकटीकरण आवश्यकताओं को भी पेश किया था। 

16 अप्रैल को आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने बीते साल 8,900 नए विज्ञापनदाताओं को सत्यापित किया था। कंपनी इन्हें सत्यापित करने के लिए दो चरणों में काम करती है। पहला ये उन्हें देश के आधार पर चुनते हैं कि उन्होंने कहां पंजीकरण कराया है और दूसरा यह कि विज्ञापनदाता की अपनी पहचान क्या है? 

गूगल ने कहा कि “यह कार्यक्रम 200 देशों और सीमाओं को कवर करता है और गूगल पर औसतन देखे जाने वाले 90 प्रतिशत विज्ञापन सत्यापित विज्ञापनदाताओं की तरफ से आते हैं।”

सर्च इंजन कंपनी ने आगे कहा कि इसने बीते साल 5 अरब 10 करोड़ (5.1 बिलियन) विज्ञापन हटाए थे और दुनियाभर में तीन करोड़ 92 लाख (39.2 मिलियन) विज्ञापनदाताओं को हटाया था। यह संख्या साल 2023 की तुलना में 200 प्रतिशत तक अधिक थी। कंपनी ने साल 2023 में एक करोड़ 27 लाख (12.7 मिलियन) विज्ञापनदाताओं के अकाउंट हटाए थे।   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा