Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकगूगल ला रहा नया फीचर, बिना सब्सक्रिप्शन YouTube पर देख सकेंगे ऐड...

गूगल ला रहा नया फीचर, बिना सब्सक्रिप्शन YouTube पर देख सकेंगे ऐड फ्री वीडियो लेकिन…

नई दिल्लीः यूट्यूब (YouTube) अपने यूज़र्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसी कड़ी में, Google के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म अब एक नए एक्सपेरिमेंटल फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे प्रीमियम यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ ऐड-फ्री वीडियो देखने का अनुभव साझा कर सकते हैं।

फिलहाल, यह एक्सपेरिमेंटल फीचर अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम में सीमित समय के लिए उपलब्ध है। यूट्यूब ने संकेत दिया है कि यदि यह टेस्टिंग सफल रहता है, तो इसे अन्य देशों के प्रीमियम यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है।

यूट्यूब लगातार अपने यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। ऐड-फ्री वीडियो शेयरिंग का यह नया फीचर नॉन-प्रेमियम यूजर्स को इसका अनुभव देने के लिए डिजeइन किया गया है, ताकि वे बाद में खुद भी सब्सक्राइब करने पर विचार करें।

कैसे करेगा यह फीचर काम?

इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत, यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स हर महीने 10 ऐड-फ्री वीडियो व्यूज किसी और के साथ साझा कर सकते हैं। जिन यूजर्स को यह वीडियो लिंक मिलेगा, वे उस वीडियो को बिना किसी विज्ञापन के देख सकेंगे, जिससे उन्हें यूट्यूब प्रीमियम का अनुभव मिलेगा।

गूगल के अनुसार, “यह फीचर उन लोगों को ऐड-फ्री अनुभव आजमाने का एक शानदार मौका देता है, जो अभी तक यूट्यूब प्रीमियम के फायदे नहीं जानते हैं।”

हालांकि, यह फीचर पूरी तरह स्थायी नहीं है और इसे किसी भी समय वापस लिया जा सकता है। इसके अलावा, हर महीने अधिकतम 10 वीडियो तक ही ऐड-फ्री साझा किए जा सकते हैं। चूंकि इसकी अभी टेस्टिंग की जा रही है, इसलिए भविष्य में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

कैसे करें ऐड-फ्री वीडियो शेयर?

अगर आप उन देशों में से किसी एक में हैं, जहां यह एक्सपेरिमेंटल फीचर उपलब्ध है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

1. यूट्यूब ऐप खोलें और यह सुनिश्चित करें कि आप अपने यूट्यूब प्रीमियम खाते में लॉग इन हैं।

2. जिस वीडियो को शेयर करना चाहते हैं, उसके वॉच पेज पर जाएं।

3. शेयर बटन पर टैप करें और फिर “Share ad-free” ऑप्शन चुनें।

4. कॉपी लिंक का चयन करें या किसी अन्य ऐप के माध्यम से लिंक साझा करें।

5. जिसे लिंक भेजा गया है, उसे भी यूट्यूब में लॉग इन करना होगा, तभी वे इसे बिना विज्ञापन के देख पाएंगे।

भारत में YouTube Premium की कीमतें

चूंकि भारत में अभी इसकी टेस्टिंग नहीं की जा रही है तो यहां के यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिली है। एड फ्री वीडियो के लिए भारत में यूट्यूब प्रीमियम के विभिन्न सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध हैंः

इंडिविजुअल (मासिक) – ₹149

स्टूडेंट (मासिक) – ₹89

फैमिली (मासिक) – ₹299

इंडिविजुअल (प्रीपेड – मासिक) – ₹159

इंडिविजुअल (प्रीपेड – तिमाही) – ₹459

इंडिविजुअल (प्रीपेड – वार्षिक) – ₹1,490

यूट्यूब ने यूजर्स से इस फीचर पर फीडबैक देने की अपील की है। कंपनी ने कहा है कि अगर आप इस फीचर का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने अनुभव yt.be/help/feedback पर साझा कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा