Friday, October 10, 2025
Homeभारतनोएडा मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब स्मार्ट कार्ड...

नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब स्मार्ट कार्ड रिचार्ज होगा आसान

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अपने यात्रियों की सुविधा और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाया है। नवंबर 2024 में 21 स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) के माध्यम से क्यूआर कोड टिकट की सुविधा शुरू करने के बाद, अब एनएमआरसी ने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को और आसान बनाने के लिए यूपीआई पेमेंट के जरिए रिचार्ज की सुविधा शुरू की है।

अब यात्री अपने एसबीआई को-ब्रांडेड नोएडा मेट्रो स्मार्ट कार्ड को सभी टिकट वेंडिंग मशीनों और टिकट काउंटरों पर यूपीआई के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं। इस सुविधा से यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े रहने की परेशानी नहीं होगी और स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन में भी सुधार होगा।

 टिकट काउंटरों पर यूपीआई भुगतान

स्मार्ट कार्ड रिचार्ज अब सभी टिकट वेंडिंग मशीनों और टिकट काउंटरों पर यूपीआई भुगतान के माध्यम से किया जा सकता है। न्यूनतम रिचार्ज राशि 100 रखी गई है और इसके बाद 100 के गुणकों में रिचार्ज किया जा सकता है। एक बार में अधिकतम 22,000 तक का रिचार्ज किया जा सकता है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित है। 

यात्रियों को अब अपने कार्ड का बैलेंस जानने के लिए भी टिकट वेंडिंग मशीनों का उपयोग करने की सुविधा दी गई है।

डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को साकार

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा, “यह पहल डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में हमारा एक और प्रयास है। इससे यात्रियों का अनुभव और अधिक सहज और सुविधाजनक होगा, साथ ही मेट्रो प्रणाली की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा।”

उन्होंने कहा है कि एनएमआरसी लगातार अपने यात्रियों को सुरक्षित, स्मार्ट और सरल यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई यूपीआई रिचार्ज सुविधा डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देती है और मेट्रो यात्रा को और अधिक सरल और प्रभावी बनाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा