Friday, October 10, 2025
HomeकारोबारGold Rate: सोने के दाम में उछाल 900 रुपये से अधिक का...

Gold Rate: सोने के दाम में उछाल 900 रुपये से अधिक का उछाल, चांदी भी हुआ और महंगा

नई दिल्ली: सोना-चांदी की कीमतों में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली। 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 961 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 654 रुपए प्रति किलो की बढ़त हुई है।  

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा गुरुवार शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 961 रुपए बढ़कर 97,046 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि गुरुवार को यह 96,085 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 88,894 रुपए हो गई है, जो कि पहले 88,014 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 72,785 रुपए हो गया है, जो कि पहले 72,064 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

आईबीजेए द्वारा दिन में दो बार-सुबह और शाम सोने की कीमतें जारी की जाती हैं। सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 654 रुपए बढ़कर 1,07,934 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,07,280 रुपए प्रति किलो थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमतों में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक सोना 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,329.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 36.91 डॉलर प्रति औंस पर थी।

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,884 रुपए या 27.42 प्रतिशत बढ़कर 97,046 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,917 रुपए या 25.47 प्रतिशत बढ़कर 1,07,934 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।

इसके अतिरिक्त, डॉलर के मुकाबले रुपए का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि रुपए की शुरुआत कमजोर हुई थी, लेकिन कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में मजबूती देखने को मिली और शुरुआती नुकसान रिकवर हो गया है। 

उन्होंने आगे कहा कि ट्रेड डील को लेकर बातचीत और टैरिफ रोक की डेडलाइन में बढ़ोतरी से रुपए 86 के आसपास स्थिर हो गया है। साथ ही कहा कि आने वाले समय में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.30 से लेकर 86.20 के बीच कारोबार कर सकता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा