Gold Rate Today: सोने की कीमत नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। मंगलवार दिन में शुरुआती कारोबार में ही यह 1,10,400 रुपये तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की बढ़ती संभावना के बीच सोने की कीमतों में ये उछाल आया है। घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 723 रुपये बढ़कर 1,10,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
Gold Rate: क्यों बढ़ रही सोने की कीमत
ट्रेडर्स के अनुसार अमेरिकी लेबर मार्केट के आए कमजोर आंकड़ों ने डॉलर को कमजोर किया है। इससे अमेरिकी मौद्रिक नीति में ढील देने की संभावना बढ़ गई है। जाहिर तौर पर इससे डॉलर पर दबाव बढ़ा है और सुरक्षित निवेश वाली ऐसेट पर लोगों का ध्यान गया है। इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए सबसे अधिक कारोबार वाला सोना वायदा 982 रुपये या 0.9 प्रतिशत उछलकर 1,09,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है।
बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एलालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना के चलते सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा पिछले शुक्रवार को अमेरिका में नौकरियों को लेकर आई कमजोर रिपोर्ट के कारण ऐसा लग रहा है कि इस साल तीन बार ब्याज दरों में कटौती होगी। इसमें अगले हफ्ते फेड की पलिसी मीटिंग में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती भी शामिल है।
ऐसे में निवेशक अब अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो इस सप्ताह के अंत में आने वाले हैं। इससे फेडरल रिजर्व (फेड) के ब्याज दर चक्र के अगले कदम के बारे में और संकेत मिल सकते है। इस बीच, समाचार लिखे जाने तक डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.33 पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू बाजार में सोने की कीमत 40% से ज्यादा बढ़ी
इस साल अब तक घरेलू हाजिर सोने की कीमतों में लगभग 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन है, जिसमें इसी अवधि में 4 प्रतिशत से अधिक की ही वृद्धि हुई है। पिछले साल 31 दिसंबर को हाजिर सोना 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था। इस साल 8 सितंबर को यह 1,08,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था।
देश के कुछ अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत की बात करें तो पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत आज 10,939 रुपये प्रति ग्राम है। ऐसे ही आगरा में यह कीमत 10,948 रुपये प्रति ग्राम है। भोपाल में यह 10,957 रुपये प्रति ग्राम जबकि दिल्ली में 10,926 रुपये प्रति ग्राम है। लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 10,937 रुपये प्रति ग्राम है। मुंबई में यह कीमत 10,945 रुपये प्रति ग्राम है।
कुछ और शहरों की बात करें अहमदाबाद में यह कीमत 10,960 रुपये, प्रयागराज में 10.948 रुपये, इंदौर में 10,957 रुपये, रांची में 10,948 रुपये, कोलकाता में 10,931 रुपये प्रति ग्राम है।