Friday, October 10, 2025
Homeविश्वऑनलाइन बुलाता था कस्टमर, 90 अजनबियों से करवाया पत्नी का रेप; दिल...

ऑनलाइन बुलाता था कस्टमर, 90 अजनबियों से करवाया पत्नी का रेप; दिल दहला देगी जीजेल पेलीको की कहानी

हमेशा से ही पति-पत्नी का रिश्ता बाहरी खूबसूरती से कहीं ज्यादा गहरा और मजबूत होता है। शायद फ्रांस की जीजेल पेलीको का भी अपनी शादी को लेकर यही मानना था कि वे एक स्ट्रॉन्ग कपल हैं। 72 साल की जीजेल पेलीको का तीन बच्चें और सात पोते-पोतियां के साथ एक खुशहाल परिवार था। जीजेल भी आम परिवार ही की तरह वह अपने पति डॉमिनिक पेलीको के साथ अक्सर छुट्टियों पर जाया करती, साथ ही उनका पति भी उन्हें खूब प्यार करता था, लेकिन यह प्यार सिर्फ बाहरी दुनिया के लिए था। अंदर से जीजेल का पति किसी वहशी दरिंदे से कम नहीं था, उसने न सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते, बल्कि पूरी इंसानियत को शर्मशार कर दिया।

पति ने कराया पत्नी का रेप 

दरअसल, डॉमिनिक पेलीको ने एक-दो नहीं बल्कि करीब 90 अजनबी लोगों से लगातार 9 सालों तक अपनी पत्नी का बलात्कार कराया। उससे भी ज्यादा हैरानी वाली बात तो ये थी कि खुद उनकी पत्नी ज़ीज़ेल को भी इस बात की खबर नहीं थी। क्योंकि उनके साथ जब ये सब होता था उस वक्त ज़ीज़ेल नशे में रहती थीं। उनका दरिंदा पति उन्हें खाने और पीने की चीजों में नशे की दवाइयां दिया करता था।

फ़्रांस में ज़ीज़ेल पेलीको से सालों तक बलात्कार करवाने के मामले में अदालत ने उनके पूर्व पति डॉमिनिक पेलीको समेत 51 लोगों को सज़ा सुनाई है।डॉमिनिक अपनी पत्नी को नींद की गोलियां खिलाकर एक दशक तक उनका बलात्कार करवाते रहने के दोषी हैं। इस मामले में 51 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। अदालत ने एक-एक कर उन्हें भी सज़ा सुनाई है। डॉमिनिक पेलीको को अपनी बेटी केरोलिन और बहू अरॉर तथा सेलिन की अश्लील तस्वीरें लेने का भी दोषी ठहराया गया है। मामले में सह अभियुक्त ज्यां पियरे मार्शेल को 12 साल की सज़ा सुनाई गई है। हालांकि अभियोजकों ने उन्हें 17 साल की सज़ा देने की मांग की थी।मार्शेल पर अपनी पत्नी से रेप की कोशिश और रेप कराने का आरोप था। उन पर अपनी पत्नी को नशीली दवा देने का भी आरोप था।

नशीली दवाइयां देकर कराता था बलात्कार 

मार्शेल ने माना कि वो डॉमिनिक से ही सीखकर अपनी पत्नी को पांच साल तक नशीली दवाइयां देकर उससे बलात्कार करते रहे। इसके अलावा उन्होंने डॉमिनिक से भी पत्नी का रेप करवाया। कुल 51 लोगों पर ज़ीज़ेल पेलीको से रेप का आरोप था। इनमें से एक पत्रकार और एक डीजे के अलावा अग्निशामक, लॉरी ड्राइवर, सैनिक और सिक्यॉरिटी गार्ड थे।सितंबर 2024 में इस केस की सुनवाई शुरू हुई थी।

जीजेल जब 19 साल कि थी तब उनकी मुलाकात डोमिनिक से हुई थी। इसके बाद दोनों प्यार में पड़े और और 21 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी। वह डोमिनिक को अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी मानती थीं। साल 2013 में कपल के साउथ सिटी माजान में रिटायर होने के बाद और जीजेल अचानक बीमार पड़ गईं। इस दौरान उनका वजन अचानक से कम होने लगा। साथ ही उनके बाल झड़ने लगे। तब उन्हें महसूस हुआ कि वह उनकी याददाशत भी अजीब तरीके से कमजोर होती जा रही है। इस बारे में कहती जीजेल कहती हैं कि उन्हें लगता था कि वह टोटल ब्लैकआउट्  हो चुकी थीं।

क्या है जीजेल पेलीको की पूरी कहानी?

जब उन्होंने इस बार में अपने पति से शिकायत की तो इन सब शिकायतों के बाद उनका पति डोमिनिक ही उन्हें डॉक्टर्स के पास लेकर जाता रहा। लेकिन दूसरी तरफ उसने अपनी हरकते भी नहीं छोड़ी। सुनवाई के दौरान जीजेल ने कोर्ट को बताया कि मुझे यकीन हो गया था कि मुझे अल्जाइमर या ब्रेन ट्यूमर हो गया है। लेकिन मेरे अंदर ऐसे नींद की गोलियों के लक्षण मिले। इन गोलियों को डोमिनिक पीस कर मेरे खाने और पीने की चीजों में मिलाता था।

डोमिनिक ने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करने के लिए अजनबियों को अपने घर में बुलाया। उसने इन लोगों को वेबसाइट- coco।gg के जरिए इनवाइट किया था। हालांकि, ये वेबसाइट अब बंद हो चुकी है। इस वेबसाइट पर डोमिनिक ने अपनी पहचान छुपा कर इन लोगों को बुलाता था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 50 लोगों पर जीजेल पेलीको से रेप का आरोप था। इनमें से एक पत्रकार और एक डीजे के अलावा फायर फाइटर, लॉरी ड्राइवर, सैनिक और सिक्यॉरिटी गार्ड और स्पोर्ट्स कोच भी था। सितंबर 2024 को यह मामला कोर्ट पहुंचा तो सब हैरान थे।

बलात्कारियों से शर्त रखता था डोमिनिक 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जाता है कि साल 2011 से ही डोमिनिक ने इस तरह से 200 से ज्यादा बलात्कारों को अंजाम दिया था, जिसमें 90 से ज्यादा पुरुषों को शामिल किया गया था। इतना ही नहीं, वह कथित तौर पर इन लोगों से अपने घर में आने पर कुछ रूल्स फॉलो करवाता था। आम तौर पर जब डोमिनिक अपनी पत्नी को नशीली दवा देता था, तो वे लोग घर के पास ही रुक कर इंतजार करते थे और जब वह बेहोश हो जाती थीं, तब उनके घर में आते थे।

साथ ही वह शर्त रखता था कि इस दौरान वह चुपचाप रहेंगे। न कोई डियो या परफ्यूम लगाएंगे और ही स्मोकिंग करेंगे, ताकि तंबाकू के धुएं जैसी गंध न फैले और किसी को कोई शक न हो। वह अपने कपड़े रसोई में उतारेंगे और बेडरूम में जाने से पहले अपने हाथ गर्म करने होंगे।

जीजेल पेलीको नहीं कर पाइन थी भरोसा 

इस पूरे मामले का खुलासा साल 2020 में हुआ, जब एक ग्रॉसरी स्टोर के एक सिक्योरिटी गार्ड ने डोमिनिक को कई महिलाओं के स्कर्ट के नीचे फोटो खींचते हुए पकड़ा। यही से मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस ने डोमिनिक की डिवाइस को जब्त किया। तब उसमें उन्हें लगभग 300 तस्वीरें और वीडियो फुटेज मिले, जिनमें कई सारे मर्द एक बेसुध पड़ी महिला का यौन उत्पीड़न कर रहे थे। बाद पता चला है कि ये महिला कोई और नहीं डोमिनिक की पत्नी ज़ीज़ेल थीं। आगे चल कर कुल 20,000 फोटो, वीडियो मिले।
इसके अलावा पुलिस ने जब डोमिनिक के कंप्यूटर को चेक किया तो उसमे एक फोल्डर था, जिसका नाम था “Abuse” । लेकिन उसके कंप्यूटर में दूसरी महिलाएं भी शामिल थीं।

इतना ही नहीं, डॉमिनिक पेलीको को अपनी बेटी केरोलिन और बहू अरॉर और सेलिन की अश्लील तस्वीरें लेने का भी दोषी ठहराया गया है। हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने ज़ीजेल को पति की गिरफ्तारी के बाद बुलाया, तो शुरुआत में उन्होंने अपने पति का ही बचाव किया और उसे एक ‘अच्छा आदमी’ बताया। लेकिन फिर बाद में जब पुलिस ने उन्हें उसके डिवाइस से मिले वीडियो फुटेज दिखाए, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कहा, मेरे 50 साल का जीवन एक पल में चकनाचूर हो गया।

जीजेल ने पहचान छुपाने से किया इनकार  

ज़ीजेल ये सब देखने और सुनने के बाद पुलिस स्टेशन से निकलीं और अपने पति से तलाक के लिए केस दायर किया। उन्होंने अदालत को बताया कि बाद में टेस्ट से पता चला कि उन्हें मल्टीपल सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन था। इस पूरे मामले की सुनवाई के दौरान हालांकि, ज़ीजेल ने अपनी पहचान छिपाने से इनकार कर दिया और केस की हियरिंग को पब्लिक के लिए ओपन रखने की मांग की। उनका मानना था इससे कथित दुर्व्यवहार करने वालों को शर्म आनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा