Homeभारतहरियाणा के बड़े बदमाश का दिल्ली पुलिस ने किया खात्मा, भीषण एनकाउंटर...

हरियाणा के बड़े बदमाश का दिल्ली पुलिस ने किया खात्मा, भीषण एनकाउंटर में मारा गया रोमिल वोहरा

नई दिल्ली: हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर मुठभेड़ में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा मारा गया है। हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई में अपराधी को ढेर कर दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर था। पुलिस ने एनकाउंटर में रोमिल वोहरा के मौत की पुष्टि की है। 

बताया गया है कि रोमिल वोहरा हरियाणा में अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनने का ख्वाब देख रहा था। कुछ दिन पहले यमुनानगर में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या के मामले में रोमिल का नाम आया। यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड में भी रोमिल आरोपी था। इसके अलावा यमुनानगर के बिलासपुर स्थित एक सेंटर में गोलियां चलाने के आरोप भी लगे थे। इस तरह रोमिल के खिलाफ राज्य में कई मामले चल रहे थे और पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

दिल्ली बॉर्डर पर एनकाउंटर

रोमिल वोहरा हरियाणा के यमुनानगर जिले के कांसापुर का रहने वाला था। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार सुबह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी रोमिल वोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया।

लंबे समय से फरार चल रहे रोमिल के बारे में पुलिस को इनपुट मिला था। इसके बाद हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। जानकारी सामने आई कि पुलिस की ओर से गिरफ्तारी की कोशिश के समय रोमिल ने हमला करके भागने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की।

मारा गया हरियाणा का कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा 

आमने-सामने की गोलीबारी में अपराधी रोमिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। इस ऑपरेशन में हरियाणा पुलिस के दो सब-इंस्पेक्टर प्रवीण और रोहन घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपराध मुक्त हरियाणा की दिशा में उठाया गया कदम बताया है। हरियाणा के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस कार्रवाई पर कहा कि भय और अपराध मुक्त हरियाणा बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। हर नागरिक की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरियाणा पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version