Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारअप्रैल से दिसंबर 2024 में एनआरआई बैंक खातों में 43 प्रतिशत फंड...

अप्रैल से दिसंबर 2024 में एनआरआई बैंक खातों में 43 प्रतिशत फंड बढ़ा

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर 2024 में विदेशों में काम करने वाले भारतीयों से एनआरआई बैंक खातों में धन का प्रवाह 42.8 प्रतिशत बढ़कर 13.33 बिलियन डॉलर हो गया है, जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान यह 9.33 बिलियन डॉलर था।
 
दिसंबर 2024 के अंत में कुल बकाया एनआरआई जमा दिसंबर 2023 के 146.9 बिलियन डॉलर से बढ़कर 161.8 बिलियन डॉलर हो गया है। एनआरआई जमा योजनाओं में एफसीएनआर जमा के साथ-साथ एनआरई जमा और एनआरओ जमा शामिल हैं, जो रुपये में रखे जाते हैं।

6.46 बिलियन डॉलर का सर्वाधिक प्रवाह

अप्रैल-दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान एफसीएनआर (बी) जमाराशियों में 6.46 बिलियन डॉलर का उच्चतम प्रवाह आया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान इन खातों में जमा की गई 3.45 बिलियन डॉलर राशि से लगभग दोगुना है।

दिसंबर के अंत में एफसीएनआर (बी) खातों में बकाया राशि बढ़कर 32.19 बिलियन डॉलर हो गई।

एफसीएनआर (बी) खाता ग्राहकों को एक से पांच साल की अवधि के लिए भारत में स्वतंत्र रूप से कंवर्ट होने वाली विदेशी मुद्राओं में फिक्स्ड डिपॉजिट रखने की अनुमति देता है। क्योंकि खाता विदेशी मुद्रा में रखा जाता है, इसलिए यह जमा की अवधि के दौरान मुद्रा में उतार-चढ़ाव के खिलाफ धन को सुरक्षित रखता है।

इस अवधि के दौरान एनआरई जमाराशियों में 3.57 बिलियन डॉलर का प्रवाह दर्ज किया गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2.91 बिलियन डॉलर था।

ब्याज दर बढ़ाने से हुई वृद्धि!

दिसंबर 2024 में बकाया एनआरई जमा राशि 99.56 बिलियन डॉलर थी। अप्रैल-दिसंबर 2024 में एनआरओ जमा राशि 3.29 बिलियन डॉलर दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 2.97 बिलियन डॉलर थी।

दिसंबर 2024 में एनआरओ जमा राशि में कुल बकाया राशि 30.04 बिलियन डॉलर थी।

एनआरओ खाता एनआरआई के लिए रुपये में अंकित बैंक खाता है। आरबीआई ने दिसंबर की शुरुआत में एफसीएनआर-बी जमाराशियों पर ब्याज दर की सीमा बढ़ा दी थी, ताकि बैंक इन जमाराशियों पर अधिक रिटर्न दे सकें।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत करने के लिए देश में अधिक विदेशी मुद्रा आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा