Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनदेवोलीना से लेकर काजल पिसल तक, भारतीय आउटफिट्स के लिए ट्रेंडसेटर बने...

देवोलीना से लेकर काजल पिसल तक, भारतीय आउटफिट्स के लिए ट्रेंडसेटर बने ये टीवी कलाकार

छोटे पर्दे ने अक्सर भारी साड़ियों से लेकर मेकअप, बिंदी और पल्लू तक के मामले में भारतीय फैशन को नई परिभाषा दी है। मॉडर्न स्टाइल की साड़ियों के साथ कोमोलिका बासु, आदर्श “बहू लुक” के साथ गोपी बहू और प्रोफेशनल लुक के साथ ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की मल्लिका सेठ जैसे किरदारों ने एक अमिट छाप छोड़ी है।

टीवी स्टार्स फैशन के ट्रेंडसेटर के रूप में मुखर रहे हैं। आईएएनएस से बात करते हुए रक्षंदा खान ने कहती हैं कि “ठीक है, अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि स्टाइल रिवाइवर होने की बजाय, टीवी कलाकार वास्तव में ट्रेंडसेटर हैं! ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे शो को देखें।” रक्षंदा खान ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘नागिन 3’ जैसे कई अन्य शो में भी काम किया है।

गोपी की साड़ियों ने बाजार में नया ट्रेंड सेट किया

‘साथ निभाना साथिया’ से गोपी बहू के किरदार से मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी कहती हैं कि जब ट्रेडिशनल कपड़ों की बात आती है तो भारतीय टीवी शो सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाते समय, गोपी ने जिस तरह से साड़ियां पहनीं, उसने बाजार में एक ट्रेंड सेट कर दिया। लोग गोपी बहू जैसी साड़ियां चाहते थे… लोग कहते थे कि गोपी बहू ‘जैसी साड़ी पहनती है वैसी चाहिए’… और यहां तक कि जूलरी और बिंदी भी ट्रेंड में आए गए। टीवी शो किफायती फैशन ट्रेंड दिखाते हैं और लोगों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है।”

यह सिर्फ छोटे पर्दे पर महिलाओं तक ही सीमित नहीं है। ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ में कबीर सिंह शेखावत का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले एक्टर कुणाल जयसिंह से उनके शो के लुक के बारे में काफी पूछा गया।

कुणाल ने कहा कि टीवी ने हमारे भारतीय फैशन ट्रेंड को तेजी से बदलने में जरूरी भूमिका निभाई है और लोग अभी भी उनके लुक को फॉलो कर रहे हैं। फैशन अभी भी टीवी से प्रेरित है और मुझे लगता है कि इसका कारण यह है कि टीवी पर दिखाए जाने वाले आउटफिट्स सुंदर, सस्ते और बेहद सिंपल होते हैं।

टीवी किरदारों के आउटफिट आइकॉनिक फैशन स्टेटमेंट बन जाते हैं

‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ की एक्ट्रेस ख्याति केसवानी ने कहा कि टीवी शो में जो किरदार खुद को खूबसूरत आउटफिट में सजाते हैं, वे आइकॉनिक फैशन स्टेटमेंट बन जाते हैं। सास, बहू और बेटे के बाद अब बारी आती है वैंप्स की… जिनका फैशन हमेशा से दर्शकों को काफी पसंद आता हैं। चाहे वह ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका बासु के रूप में उर्वशी ढोलकिया हों या हाल ही में ‘झनक’ में खलनायक की भूमिका निभाने वाली काजल पिसल।

काजल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “विलन को अपने लुक के लिए क्रिएटिव होने की जरूरत होती है।” वह कहती हैं- मैंने ज्यादातर विलेन की भूमिका निभाई है, और मुझे लगता है कि जब हम नेगेटिव किरदार निभाते हैं, तो निर्माता हमारे लुक में ज्यादा क्रिएटिविटी चाहते हैं। मुझे याद है जब मैं ‘सिर्फ तुम’ कर रही थी, तो जिस तरह से मैं साड़ी पहनती थी, वह स्टाइल ट्रेंड में था,… और अब ‘झनक’ में मैंने जो साड़ी पहनी है, उसकी भी काफी सराहना हो रही है।”

बकौल काजल- जब लोग टीवी शो देखते हैं, तब वे न केवल अपना मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारे लुक पर भी ध्यान देते हैं और उसे कॉपी करने की कोशिश करते हैं।

IANS इनपुट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा